ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने पूरे किए अपने 6 साल, सर्व सम्मति से दोबारा प्रदेश अध्यक्ष चुने गए मोहम्मद सिराज प्रदेश कार्यकारणी का भी किया विस्तार
छत्तीसगढ़/रायपुर
आल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर 6 सालों सालों से प्रदेश, संभाग, जिला व ब्लॉक स्तर लगातार खिदमत ए खलक (मानव सेवा )का कार्य कर रही है फाउंडेशन के कई काम और उसके नाम आप तक ज़रूर पहुंचे होंगे जिसमे के कुछ कार्य ज़रिया-ए-रिश्ता – (निकाह को आसान बनाना) इसमें अबतक फाउंडेशन ने 800 से अधिक रिश्ते जोड़ चुकी हैं । इन 6 सालों में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से अब तक 4000 से अधिक ब्लड यूनिट डोनेट कराएं गए हैं । कलम का लंगर करा कर पूरे समाज में शिक्षा के प्रति बड़ा संदेश देने की कोशिश करते हुए 100000 से अधिक कलम बाँट चुकी है.।
राहेदीन- (बच्चों को दिन के करीब लाना )राहेदीन चैप्टर के अंतर्गत बच्चों को दीन के करीब लाने के लिए कई अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें फाउंडेशन ने अबतक 20,000 से अधिक बच्चों को रहेदिन से जोड़ा और तोहफे देकर उनका हौसला अफजाई किया।, ऐसे कई कार्यक्रम जनहित में कर रही है जैसे नेत्र जाँच शिविर, नशा छोड़ें खेल चुने,फ्री स्पोकन इंग्लिश क्लास, कंप्यूटर क्लास, कोचिंग क्लास (पांचवी से बारहवीं क्लास तक), पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट (कौशल प्रस्तुति), मुस्लिम बच्चों को शिक्षा की ओर, ईदी कलम की, तोहफ़ा स्कूल जूतों का, शादी के लिए वेबसाइट, परिचय सम्मेलन, पहली मुलाक़ात, खि़दमत-ए-ख़ल्क सम्मान समारोह, तोहफा कपड़ों का, वक़्फ़ की खिदमत, हमदर्द दवाखाना, फख्र ए मिल्लत (सम्मान समारोह), शान ए मिल्लत(सम्मान समारोह), वृक्षारोपण पर्यावरण दिवस , रौनक-ए-जहां,नन्हें रोज़ेदार, आज़ान कॉम्पिटिशन, कुरान मुकम्मल, क्विज कॉम्पिटिशन, नन्हें होनहार, ज़रिया-ए-रोज़गार, जॉब प्लेसमेंट, रोजगार पंजीयन एण्ड शासकिया योजना पर मदद, पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट, स्वारोजगार (ट्रेनिंग एण्ड हैल्प), ज़रिया-ए-तालीम, कनिज़ ए फातिमा मदरसा, हुनर को सलाम, मेहंदी कॉम्पिटिशन, नात कॉम्पिटिशन, कुकिंग कॉम्पिटिशन, वेस्ट से बेस्ट, नन्हें चैंपियन ऐसे और कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो भविष्य में भी जारी रहेंगे
ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन अपने तमाम कामों में नैतिक सीमाओं की पाबंद है, और कभी ऐसे साधन और तरीके इस्तेमाल नही करती कि जो सच्चाई और ईमानदारी के खिलाफ हो। फाउंडेशन को सिर्फ खि़दमत ए ख़ल्क़ के लिए बनाया गया है। जिसमें हर अक़ीदे और फिक्र के लोग सदस्य बन सकते है । जो तमाम इंसानियत के लिए दर्द रखता हो और समाज के लिए कुछ बेहतर करने की ख़्वाहिश रखता हो । अपने अक़ीदे को मजबूती से पकड़े हो और दूसरों के अक़ीदे की कोई बुराई ना करें। जिसके किरदार में अख़लाक़ हो और दूसरों के लिए गुंजाइश रखता हो ।
फाउंडेशन आज प्रदेश के सभी संभागों में बेहद मोहब्बत, खुलुस और इखलास से काम कर रही है। फाउंडेशन में संभाग व जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को प्रदेश कार्यकारणी में जगह दी गई है तथा प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार किया गया है।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर मोहम्मद सिराज को फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक सैय्यद फैसल रिज़वी सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ,मजलिस ए शूरा, हमशीरा ग्रुप और व समस्त सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। बताया जाता है की मोहम्मद सिराज की ही सोच और विचार से फाउंडेशन की स्थापना की गई थी और उनके द्वारा (खिदमत ए खल्क) मानवता की सेवा की सोच को सर्वप्रथम रखते हुए इस फाउंडेशन की नीव रखी गई थी। मोहम्मद सिराज के पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सभी लोग बेहद खुश हैं और जोश ओ खरोश से खिदमत ए खल्क को अंजाम देने में जुट गए हैं।
हाजी वसीम अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष बस्तर संभाग संरक्षक मोहम्मद शाकिब खान बस्तर संभाग अध्यक्ष
फिरोज नवाब साहब बस्तर संभाग प्रभारी
सैयद महफूज़ अली बस्तर संभाग उपाध्यक्ष
आमना बेगम हमशिरअ ग्रुप अध्यक्ष बस्तर संभाग
साथी शेख रफीक मोहम्मद आसिफ और बहन महफूज हुसैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।