चलित थाना कार्यक्रम से कई तरह की समस्याओं का समाधान हो रहा
बालोद – विजय पारख
बालोद- जिले के थाना रंचिराई द्वारा ग्राम मोखा में पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के दिशानिर्देश और अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति गीता वाधवानी के हमराह में ” चलित थाना “लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए महिलाओं, बालिकाओं से सम्बंधित अपराध, साइबर अपराध एवं फ़्रॉड से बचने के उपाय से संबंधी जानकारी दी गयी। जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस पट्रोलिंग द्वारा सतत निगरानी किये जाने, चौक चौराहे पर रात्रि में पर्याप्त प्रकाश होने के लिए बिजली बल्ब लगाने और ग्राम के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर बनवाने की मांग की गई। रनचिरईं चलित थाना के आज के कार्यक्रम में ग्रामीणो द्वारा आये दिन हो रहे एक्सीडेंट की समस्या से जूझने की जानकारी प्राप्त होने पर एसडीओपी श्रीमती गीता वाधवानी ने मौके पर ही लाइट के बारे में ग्राम सरपंच से बात कर समाधान किया गया। इस दौरान वहाँ महिलाओं से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्या सुनी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव के द्वारा जिले में चलित थाना कार्यक्रम प्रारंभ किये जाने से जिले के आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है, इससे नागरिकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान होने में आसानी हो रही है।