जिला नारायणपुर
माड़ संदेश की:-विस्तृत रिपोर्ट
नारायणपुर,पिछले दिनों छत्तीसगढ़ राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम समय में माओवादियों ने भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष रत्न दुबे की सरे बाजार हत्या कर अपने खौफ से प्रशासन को चेतावनी दे डाली, भारतीय जनता पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी केदार कश्यप के समर्थन में प्रचार करने ग्रे कार्यकर्ता रत्न दुबे की सरे बाजार लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
विदित हो कि बस्तर संभाग में सात तारीख को मतदान होना तय था और इसी के चलते सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने दलों के प्रत्याशियों के पक्ष में जी जान से चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए थे, मृतक नारायणपुर जिले के एक दमदार व कद्दावर भाजपा नेता के रूप में अपने क्षेत्र में सक्रिय थे जो कौशलनार के साप्ताहिक बाजार में अपने प्रत्याशी केदार कश्यप के लिए चुनावी चौपाल लगाकर जनता से रूबरू हो रहे थे कि तभी बाजार में ग्रामीणों की वेशभूषा में आ कर माओवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
जैसा कि नक्सली हमला कर अपने कृत्य या घटना को अंजाम देने के 2 से 4 दिन बाद पर्चा फेक कर विज्ञप्ति जारी करके घटना की जिम्मेदारी लेते हैं, उसी प्रकार माओवादियों ने रतन दुबे पर जनविरोधी काम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में आदिवासीयों को आदिवासीयों से धर्मांतरण के नाम पर लड़ाने व अमलाई तथा क्षेत्र के अन्य अयस्क खदानों की दलाली के साथ ही आरएसएस का सदस्य व पुलिस प्रशासन के पक्ष में आमजनों के विरुद्ध साथ देने का आरोप लगाते हुए उन्हें सजाते मौत देने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।