भारत सरकार, सूचना व प्रसारण मंत्रालय की सकारात्मक पहल
पत्र सूचना कार्यालय रायपुर कार्यालय ने आयोजित की कार्यशाला
कोण्डागांव से विश्व प्रकाश शर्मा
कोण्डागांव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में पत्र सूचना कार्यालय,रायपुर (भारत सरकार,सूचना व प्रसारण मंत्रालय)के द्वारा कोण्डागांव जिला मुख्यालय में ग्रामीण पत्रकारों के लिए कार्यशाला वार्तालाप आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
स्थानीय पत्रकारों को केंद्र सरकार की अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं से विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों ने अवगत कराया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश वक् क्षेत्र के विकास में समाज के चौथे स्तम्भ का अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है, पत्रकारों की कर्मठता व कठोर परिश्रम के चलते ही विकास संबंधी समाचार देश-दुनिया की जानकारी में आते हैं, पत्रकार हमेशा से निष्पक्ष रहते हैं इसीलिए प्रशासन भी उनके द्वारा प्रकाशित/प्रसारित समाचार को सत्य मानते हुए उस पर अमल करता है।
अनेकों बार सकारात्मक पत्रकारिता के कारण ही सार्थक बदलाव आते हैं अनेकों बार असमय घटने वाली घटनाओं की जानकारी प्रशासन तक देर से भी पहुंचती है ऐसे में पत्रकारों से ही पुरी जानकारी मिलती है।
जिला के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ० आर.के.सिंग ने जिले में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले विभिन्न लाभ के बारे में जानकारी देते हुए जिला अस्पताल में की गई सफल शल्यक्रियाओं के बारे में भी जानकारी साझा की, आकाशवाणी रायपुर से जुड़े विभाष झा ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि एक समाचार के शीर्षक के लिए ही राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिला है,ग्रामीण क्षेत्र के विकास के घटनाक्रमों को सजीव रूप में देश दुनिया को दिखाना किसी भी पत्रकार के लिए सबसे बेहतर अनुभव होता है।
कार्यक्रम में पीआइबी रायपुर में उपनिदेशक के पद पर पदस्थ रमेश जायभाये सभी अतिथियों का स्वागत किया,व आयोजित किए गए कार्यक्रम “वार्तालाप” के महत्व पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं
के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के पत्रकार सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व उपलब्धियों से अवगत होते हैं, जिला जनसंपर्क के सहायक संचालक अर्जुन पांडे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।