जिला कलेक्टर ने छोटेडोंगर स्थित रीपा का किया निरीक्षण
जिला नारायणपुर
जिले में ग्रामीण स्वरोजगार को बढ़ाने देने एड़का, नेतानार, छोटेडोंगर और ओरछा गौठान में बनेगा रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा)
नारायणपुर, 15 मार्च 2023 – राज्य शासन द्वारा ग्राम सुराज के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है और इसके लिए गौठानों में मल्टीएक्टिविटीज केन्द्रों की स्थापना भी की जा रही है। इन केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीणों की विशेश तौर पर महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। जिले में इसके लिए रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) की स्थापना की जा रही है और आगामी 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इसका वर्चुवल शुभारंभ करेंगे। इसके लिए आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने जिले के ग्राम पंचायत छोटेडोंगर में स्थापित रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री घनश्याम जांगड़े सहित सचिव एवं सरपंच उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि आगामी चार पांच दिनों में इस रूलर इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) का कार्य पूरा करें। बताया गया कि छोटेडोंगर स्थित रीपा में दोना पत्तल प्रसंस्करण, औशधि उत्पादन, कोदो-कुटकी प्रसंस्करण, इमली प्रसंस्करण और फूलझाडू निर्माण किया जाएगा। यह मल्टीएक्टिविटीज केन्द्र विशेश रूप से वनोपज आधारित होगा। इससे अबुझमाड़ के दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों और महिलाओं की माली हालत में बदलाव आयेगा और उनका जीवन स्तर बढ़ेगा। इसी तरह एड़का गौठान में माटीकला-काश्टकला, मछलीपालन, देशी मुर्गी पालन, और टसर कोसा धागाकरण और नेतानार में देशी मुर्गीपालन, बकरीपालन, सब्जी उत्पादन, कुक्कुट आहार उत्पादन, दाल, मिनरल वाटर पैकिंग और ओरछा में कुरकुरे, झाड़ू निर्माण, सहित अन्य गतिविधियां भी संपन्न कराई जाएगी। इस योजना से रोजगार का रास्ता निकलेगा। रीपा के माध्यम से गांव की महिलाएं और महिला समूह आत्मनिर्भर होंगे। आने वाले समय में जिले के नगरीय गौठानो में इस तरह की औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।