छत्तीसगढ़

शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता : कुलबीर

राजनांदगांव। शहीद वीर नारायण सिंह का आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक योगदान और उनकी वीरतापूर्वक शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इसी बात को स्मरण करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर शनिवार को शहर जिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते हुए शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सोनाखान के जमीदार परिवार में सन 1795 में जन्में वीर शहीद वीर नारायण सिंह गरीबों के मसीहा थे, उनकी वीरता को देखकर अंग्रेज भी डरते थे, उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व छग के प्रथम क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर कांग्रेस भवन में शहीद वीर नारायण सिंह जी की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने छग के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह को सादर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम कांग्रेसजनों के लिए गौरव की बात है कि हम देश के विभूतियों के जयंती व पुण्यतिथि मनाते है। क्योंकि हमें आने वाले पीढ़ी को बताते है कि किसी तरह इन विभूतियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजाद कराया है। इन विभूतियों के जीवनी को यादकर हमें बल मिलता है कि ये किस तरह देश को आजाद कराया है। श्री छाबड़ा ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह गरीबों के मसीहा थे। वे अंग्रेजों के अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे। जिसके कारण 10 दिसंबर 1857 को अंग्रेजों द्वारा रायपुर जयस्तंभ चैक में उन्हें फांसी दे दी गई तथा सात दिनों तक उन्हें फांसी के तख्ते पर अंग्रेजों द्वारा प्रताड़ित किया गया।
श्री छाबड़ा ने कांग्रेसजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गरीबों और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना शहीद वीर नारायण सिंह का सपना था। हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाना है, तभी पुरखों का सपना पूरा होगा।
संगोष्ठी सभा को प्रमोद बागड़ी व संजय साहू ने भी संबोधित किया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, यहया खान, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, अतुल शर्मा, शुभम कसार, मोहसिन कुरैशी, विशु अजमानी, हर्ष, गौरव, अब्दुल कादिर, सुकृत गुप्ता, अर्जुन सिंह कुर्रे, विजय अग्निहोत्री सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्य योगेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार जताया।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!