

“महिला व्हॉलीबॉल किहकाड टीम बनी जिला नारायणपुर में बस्तर ओलंपिक 2025 की चैंपियन”
“बस्तर की शान! महिला व्हॉलीबॉल किहकाड टीम ने बस्तर ओलंपिक 2025 में प्रथम स्थान हासिल किया। कप्तान कुंती पोटाई व पूरी टीम को हार्दिक बधाई!”
नारायणपुर, बस्तर | 2025
बस्तर ओलंपिक नारायणपुर 2025 में महिला व्हॉलीबॉल किहकाड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और पूरे जिले में गर्व का माहौल बना दिया। टीम की कप्तान कुंती पोटाई के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तालमेल, दमदार सर्विस और मजबूत बचाव के साथ फाइनल मुकाबले में कस्तूरबा विद्यालय को हराकर खिताब अपने नाम किया।
टीम की सफलता में कोच दुर्योधन नाग और मनीषा कोवाची की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके निर्देशन में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। विजेता टीम में फुलबत्ती कोर्राम, देविका राणा, सविता उसेंडी, शांति बोटेर और सरस्वती यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।
जिले में महिला खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह उपलब्धि एक प्रेरणा का स्रोत बनी है। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने पूरी टीम को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी जिला स्तरीय महिला व्हालीबाल विजेता टीम संभाग में बस्तर ओलंपिक 2025 के लिए जगह बनाया।




