छत्तीसगढ़

कांग्रेस के ज्ञापन व सुझाव से वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज हुआ संभव : रूपेश दुबे

राजनांदगांव। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव में स्टापेज मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज हेतु रेल मंत्री के नाम मांग रूपी ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपे थे, उसी समय स्टेशन मास्टर ने मांग को जायज ठहराते हुए सकारात्मक कार्यवाही के संकेत दिए थे।
प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन की आधी अधूरी तैयारी से ट्रेन चलाने कारण स्टॉपेज देने का निर्णय बहुत आसान होने की बात भी कांग्रेस ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक की थी और तो और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने 1 दिसंबर को स्टॉपेज स्टेशन एवं संभावित समय सारणी कार्यपालिक निदेशक रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली को उनके पत्र दिनांक 8 अगस्त 2022 के परिपेक्ष में प्रेषित की थी, जिससे राजनांदगांव में स्टॉपेज नहीं होने की बात सार्वजनिक हुई फिर स्टापेज की मांग बलवती हुई यद्यपि लोकसभा के सत्र में सांसद ने रियासत के राजा बलराम दास जी द्वारा सशर्त जमीन दान देने की बात रखी है, लेकिन यदि सांसद उक्त ट्रेन के समय और स्टापेज स्टेशनों की जानकारी पूर्व में ही लेकर अपनी जागरूकता का परिचय देते तो राजनांदगांव के साथ केंद्र सरकार के अन्याय की मंशा और उनकी निष्कि्रयता उजागर नहीं होती, क्योंकि उक्त ट्रेन के स्टापेज व समय की प्रक्रिया तो बजट सत्र में उक्त ट्रेन की घोषणा और रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली के 8 अगस्त के पत्र और बिलासपुर से 1 दिसंबर को जारी संभावित समय सारिणी स्टापेज से प्रारंभ हो गई थी, परंतु सांसद इन प्रक्रियाओं से अनिभिज्ञ रहे। खैर सांसद अन्य ट्रेनें जो राजनांदगांव में नहीं रुकती हैं उनके लिए भी मांग रूपी पत्र लिखकर लोकसभा में राजा साहब की सशर्त जमीन दान पर अपनी वाणी मुखरित करें, जिसका लाभ राजनांदगांव की जनता को मिल सके।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!