देश के चौथे स्तम्भ पत्रकारों द्वारा धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम, एसडीएम के आश्वसन के बाद हुआ समाप्त
अंतागढ़
अंतागढ़ : नगर के खस्ताहाल सड़क को लेकर आज प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समस्त प्रतिनिधि एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया, जिसमें सड़क की जर्जर हालत के जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई नगर के हृदय स्थल गोल्डन चौक में लगभग तीन घंटे तक चक्काजाम कर खस्ताहाल हुए सड़क को तत्काल बनाने की मांग पत्रकारों द्वारा की गई। इस दौरान सभी पत्रकारों ने सभा को बारी बारी से संबोधित करते हुए pwd विभाग के कार्यप्रणाली को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए जमकर कोषा।
इसके पूर्व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों ने जर्जर हो चुके सड़क के मुद्दे को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित करने के बावजूद संबंधित विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार सड़क निर्माण में ध्यान ना देना व गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाता रहा जिसके फलस्वरूप आम जनता के बीच मे विभाग के प्रति लगातार नाराजगी देखी जा रही थी। जिसको लेकर पत्रकारों ने अंतागढ़ के अतिरिक्त कलेक्टर को आवेदन देकर एक दिवसीय चक्का जाम और धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद सुबह 11 बजे मीडिया प्रतिनिधियों ने गोल्डन चौक में धरना देकर चक्का जाम प्रारंभ किया।
अंतागढ़ के थाना प्रभारी और तहसीलदार ने मीडिया प्रतिनिधियों को धरना प्रदर्शन और चक्का जाम बंद करने का आग्रह किया, जिसके कुछ देर बाद मौके पर पहुचे, जिनके साथ pwd विभाग के इंजिनियर भी मौजूद थे, इंजीनियर ने बताया कि उक्त सड़क टेंडर हो चुका है परंतु पत्रकारों को इस बात की जानकारी पहले से थी कि अभी टेंडर प्रक्रियाधीन है, पत्रकारों के त्वरित जवाब देते ही इंजीनियर की झूठ पकड़ी गई और इंजीनियर का मुँह छोटा हो गया इंजीनियर द्वारा झूठी जानकारी देने पर इस एसडीएम ने भी नाराजगी व्यक्त की, वहीं हर सवाल पर इंजीनियर द्वारा गोलमोल जवाब देते दिखे। अंत में Sdm के द्वारा उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया गया कि वे एक सप्ताह के अंदर कांकेर कलेक्टर से समय मांग कर एक मीटिंग करवा देंगे जिसमें आप सभी पत्रकारों के साथ ही पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जहां अपनी समस्या उनके समाने रख सकगें जिस पर पत्रकारों ने अपनी सहमति व्यक्त कर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम को समाप्त किया। इस धरना प्रदर्शन को समर्थन देने भानुप्रतापपुर के पत्रकारों सहित पूर्व विधायक अनूप नाग, व नगर के वरिष्ठजन व आम जन धरना स्थल पर पहुंचे।
मिडिया प्रतिनिधियों द्वारा किये गये इस धरना प्रदर्शन में गौर करने वाली बात ये रही की जैसे संबंधित विभाग को धरना-प्रदर्शन का पता चला महिनों से हिमोड़ा मे बन रहे पुल को युद्ध स्तर से रातों रात संपन्न कराकर आनन फानन में आवागमन चालू करा दिया गया।