रायपुर I इस साल सूर्यकुमार यादव एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1164 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा है. सूर्या ने इस साल की 31 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं.
साल 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल 25 पारियों में 996 रन बनाए हैं. रिजवान का बल्लेबाजी औसत 45.27 और स्ट्राइक रेट 122.96 रहा है. रिजवान ने 10 अर्धशतक जड़े हैं.
इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस साल की 20 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 55.78 की औसत और 138.23 की स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए हैं. विराट ने इस दौरान एक शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस साल 735 T20I रन बनाकर यहां चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने 26 पारियों में 31.95 की औसत और 123.32 की स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. बाबर ने इस साल एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.
यहां पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा का नाम आता है. रजा ने इस साल 24 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 35 की औसत और 150.92 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए हैं. रजा ने इस साल 5 अर्धशतक जड़े हैं.