क्राइम

चोरी के सात आरोपी हुए गिरफ्तार


बालोद- थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम झलमला , संजय नगर , ग्राम कोरगुडा ईट फैक्ट्री में हुए चोरी के कुल 03 प्रकरणों में लाखो के सोने ,चांदी के जेवरात व नगदी रकम एवं अन्य सामाग्री सहित 07 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज का रहा विशेष योगदान
अपने अपने घरो, प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा जिससे अज्ञात आरोपियो की पतासाजी मे बालोद पुलिस को मिले मदद।

 पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन पर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम झलमला के सूने मकान , संजय नगर बालोद के मकान व ग्राम कोरगुडा के ईट फैक्ट्री में हुए चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतू थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय व साइबर सेल बालोद प्रभारी उपनिरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में साइबर सेल व थाना से एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो के पतासाजी हेतु लगाया गया था। साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम और फिंगर पिं्रट टीम द्वारा चोरी के साक्ष्य का विश्लेषण किया गया। जिस पर 03 प्रकरणों में कुल 07 आरोपियो को इलेक्ट्रीक मोटर पंप , नगदी रकम सहित 14200/- रूपये व लाखो के सोने, चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण क्र 01 -मामले का संक्षिप्त विवरण है कि- दिनांक 03.11.2023 के दिन दोपहर करीबन 2-3 बजे अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के मकान मे लगे ताले को तोड़कर उसके घर से सोने का रिंग 02 नग, लाकेट 01 नग, चैन 01 नग, नैकलेष 01 नग, एक जोडी कंगन, लग सेट, चांदी का छल्ला , पैर पटटी, बाली, झुमका, पायजेब, मोती, कनौती, गेहू दाना, पायल 05 जोड़ी, कवरिंग चैन एवं पुरानी इस्तेमाली 02 नग सैमसंग मोबाईल सेट कुल सोना 10 तोला 300 ग्राम कुल चांदी 69 तोला चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 530/2023 धारा- 454,380 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को चोरी के सोने, चांदी के जेवरात सहित गिरफ्तार किया गया है। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से एनालिसिस का ग्राम झलमला से बालोद क्षेत्र के लगभग सैकड़ौ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ग्राम संबलपुर के लक्ष्मण सिंह ठाकुर पिता गंगू राम ठाकुर उम्र 28 वर्ष पता संबलपुर थाना डौण्डीलोहारा स्थाई पता ग्राम खैरतराई थाना बालोद को पकड़कर उससे बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त घटना करना कबूल किया वह अपने कथन में बताया कि वह पूर्व में बिहार के पटना में किसी के घर में ड्राईवर का काम करता था। कुछ वर्ष पहले हि बालोद वापस आया और ग्राम संबलपुर में किराये के मकान में रहता था। दिनांक 03.11.2023 को वह संबलपुर लोहारा से बालोद आया और झलमला में एक सुने मकान में ताला लगा देख उसके घर बाउंड्री से कूद कर मेन दरवाजा के ताले को घर में रखे कुल्हाड़ी से तोड़ कर उसके आलमारी में रखे सोने , चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया ।
आरोपी का नाम व पता- लक्ष्मण सिंह ठाकुर पिता गंगू राम ठाकुर उम्र 28 वर्ष पता संबलपुर थाना डौण्डीलोहारा स्थाई पता ग्राम खैरतराई थाना बालोद
प्रकरण क्र 02-मामले का संक्षिप्त विवरण है कि- दिनांक 15/16.11.2023 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा संजय नगर बालोद में प्रार्थी के मकान मे बाउंड्री से कूद कर उसके मकान में प्रवेष कर उसके घर से 28500 रूपये नगदी चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 561/2023 धारा- 457,380 ,34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात आरोपियो कि पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदेही गोलू उर्फ गोपी नांगवंषी को पूछताछ करने पर उक्त घटना अपने एक साथी ईष्वर यादव के साथ मिलकर संजय नगर में प्रार्थी गीता प्रसाद साहू के घर के दिवार पार कर उसके मकान में प्रवेष कर उसके आलमारी से 28500 चोरी कर ले गया था। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों का नाम व पता- (1) गोपी नांगवंषी उर्फ गोलू पिता संतराम मंडावी उम्र 20 साल पता संजय नगर बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) (2) ईष्वर यादव पिता रिछपाल यादव उम्र 20 साल पता संजय नगर बालोद थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
प्रकरण क्र -03 मामले का संक्षिप्त विवरण है कि- दिनांक 12.11.2023 से 19.11.2023 के मष्य अज्ञात चोरो द्वारा ग्राम कोरगुडा ईट बनाने की फैक्ट्री में लगे 03 एचपी इलेक्ट्रीक मोटर पंप को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 557/2023 धारा- 379 ,34 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात आरोपियो कि पतासाजी हेतु विषेष टीम गठित कर टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपियों का नाम व पता- (1) मुकेष कुमार पटेल पिता रघुवीर पटेल उम्र 23 साल पता चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
(2) महेन्द्र कुमार पिता रूपराम साहू उम्र 26 साल पता चिल्हाटीकला थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद (छ.ग.)
(3) केषव कुमार पिता गोविंद राम उम्र 20 साल पता रेंगनी थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
(4) भूवन धनकर पिता लिखेन्द्र धनकर उम्र 21 साल पता कोरगुडा थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)

उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक  रविशंकर पाण्डेय व साइबर सेल बालोद प्रभारी उपनिरीक्षक  जोगेन्द्र साहू, उपनिरीक्षक  नंदकुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक आकाष दुबे , आरक्षक मिथलेष यादव , आरक्षक योगेष पटेल, महिला आरक्षक लता भोयर, महिला आरक्षक दुलेष्वरी साहू आरक्षक लवन राजपूत, आरक्षक विवेक आंनदधीर, आरक्षक नागेष्वर, आरक्षक भागीरथी थाना बालोद की सराहनीय भूमिका रही है।
Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!