मनोरंजन

बॉलीवुड: ‘सर्कस’ देखकर माथा पीट रही ऑडियन्स, बोले- ‘पैसा करो वापस’

रायपुर I मसाला एंटरटेनर फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी ने इस बार ‘सर्कस’ से कॉमेडी का तड़का लगाया है. फिल्म में रणवीर सिंह समेत पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा समेत तमाम कलाकारों की फौज भी हुई हैं. वहीं साल 2022 के आखिरी फ्राइडे पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. किसी को फिल्म पसंद आ है तो कोई अपने फिल्म से बेहद निराश है और अपने पैसे वापस मांग रहा है.

सोशल मीडिया पर ‘सर्कस’ को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
जैसे ही सर्कस का पहला शो खत्म हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म पर अपने रिव्यू और विचार पोस्ट करना शुरू कर दिया. शेट्टी के गोलमाल यूनिवर्स की तरह, दर्शकों ने सर्कस के लिए हंसी का दंगल होने का अनुमान लगाया गया था, हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और फिल्म ने नाम के लिए भी ऑडियंस को नहीं हंसाया. दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के कैमियो के बावजूद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.

तरन आदर्श ने फिल्म को बताया आउडेटिड
क्रिटिक तरन आदर्श ने सर्कस को आउडेटिड बताया. उन्होंने रिव्यू में लिखा,” वन वर्ड रिव्यू आउटडेटेड. रेटिंग-2 स्टार, मनोरंजन और हास्य की कमी है जिसे आप एक फिल्म के साथ जोड़ते हैं … कुछ मज़ेदार क्षण हैं [दूसरा भाग], लेकिन स्पार्क मिसिंग है.

साजिद खान की फिल्म से हो रही ‘सर्कस’ की तुलना
एक यूजर ने साजिद खान की फिल्मों के साथ ‘सर्कस’ की तुलना करते हुए लिखा, “रोहित शेट्टी की फिल्म के रूप में, मैंने ईमानदारी से सोचा था कि ‘सर्कस’ बेहद मजेदार होगी लेकिन ऐसा लगा कि यह साजिद खान की फिल्म है, रोहित शेट्टी की नहीं. मुझे इसके पीछे की कहानी पसंद आई लेकिन इसने कहानी के साथ न्याय नहीं किया और रणवीर और वरुण हमेशा की तरह अमेजिंग हैं.

पैसे मांग रहे वापस
एक ने लिखा, “थिएटर से बाहर आ गया और अब मुझे अपने पैसे वापस चाहिए. रोहित शेट्टी की फिल्म में इतने बोरिंग, असहनीय, बकवास, फालतू गाने की कभी उम्मीद नहीं की थी.फिल्म की सबसे बुरी बात है रणवीर सिंह का डबल रोल उनकी आवाज बहुत इरिटेटिंग है.”

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!