कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर विपक्ष हमलावर है और इस मुद्दे को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है.कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर विपक्ष हमलावर है. इसी क्रम में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना में उन पर हमला करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर फोकस है लेकिन कर्नाटक-महाराष्ट्र के बीच चल रहे विवाद पर नहीं.हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की थी. उन्होंने कहा कि 6 मंत्रियों की टीम इस मामले को देखेगी. यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार ने भी कहा कि इस मामले को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव भी पास करेगी. तो वहीं विपक्ष इस मामले को लेकर हमलावर है और सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने इसी मामले को लेकर मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर हमला किया है.