राजनीति

एनएसयूआई द्वारा छात्र छात्राओं की माँग को लेकर कृषि महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया

जिला नारायणपुर

जिला नारायणपुर एनएसयूआई ने रावे का पैसा एवं एसटी /एससी छात्र छात्राओं को मिलने वाली स्टेशनरी के पैसे में प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर कृषि कॉलेज के सामने अपनी माँगो को लेकर कृषि महाविद्यालय के छात्रों के साथ 3 घंटो तक धरना में डटे रहे । कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया की रावे का जो पैसा छात्र छात्राओं को मिलती है उस पैसे को प्राचार्य के द्वारा कटौती किया गया है पर दूसरे कृषि महाविद्यालय में रावे की पैसा छात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से दिया गया है एवं एस॰टी॰एससी की छात्राओं ने बताया की उनको सरकार के योजना अनुसार 750 रुपय की स्टेशनरी समान दिया जाता है जो कृषि महाविद्यालय में 4 वर्षों से छात्र छात्राओं को नही दिया गया जिसके चलते एनएसयूआई के अध्यक्ष विजय सलाम के साथ मिलकर अपनी माँगो को प्राचार्य तक पहुचाने आज 3 घंटो तक धरना में बैठे थे !


अध्यक्ष एन॰एस॰यू॰आई
विजय सलाम ने बताया की लगातार कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सूचना प्राप्त हो रहा थी कि प्राचार्य द्वारा छात्रों की रावे की पैसा हो या एसटी एससी बच्चों की स्टेशनरी समान का पैसा इसमें भ्रष्टाचार प्राचार्य के द्वारा किया जा रहा है जिसके बाद आज एनएसयूआई के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया है एवं जब तक छात्र छात्राओं की हक़ का पैसा उन्हें वापस नही दिया जाता एनएसयूआई के सदस्य अपनी माँगो को प्राचार्य एवं कृषि महाविद्यालय के कुलपति तल रखते रहेंगे !
एनएसयूआई प्रदेशसचिव
जय वट्टी ने बताया की एनएसयूआई एक छात्र संगठन है जो हमेशा छात्र छात्राओं की हित की लड़ाई लड़ते रहती है ऑर इसी बीच आज हम भ्रष्टाचार से लिप्त हुई प्राचार्य को बताना चाहते है की छात्र अपनी माँगो को जब तक माँग पूर्ण नही होता माँग करते रहेंगे !
इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सूक्कु सलाम , विश्वजीत पात्र, जिला महासचिव खिलेंद्र शोरी , लक्की साहू ,प्रमेश समरथ,विशाल भद्र , राहुल नाग ,कुणाल उईके एवं कृषि महाविघलय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे !

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!