छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुर

New Year 2023: रायपुर में लोगों ने ऐसे की नए साल की शुभ शुरुआत, महामाया सहित प्रमुख मंदिरों में पहुंची भक्‍तों की भीड़

रायपुर में महामाया मंदिर और काली मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंच रहे हैं।

रायपुर। New Year 2023: दुनियाभर में नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोग अलग-अलग अंदाज में करते हैं। रायपुर में महामाया मंदिर और काली मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंच रहे हैं। यहां नववर्ष के पहले दिन भक्‍तों ने पुरानी बस्‍ती के महामाया मंदिर और कालीबाड़ी के काली मंदिर में देवी के दर्शन कर अपने नए साल की शुरूआत कर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की।

आधी रात तक नए साल के जश्न में डूबी रही राजधानी
इससे पहले नववर्ष- 2023 के स्वागत में राजधानी के लोग देर रात तक जश्न में डूबे रहे। होटलों में डीजे की धुन व आर्केस्ट्रा के साथ मनपसंद गानों पर लोग डिस्को ट्रैक पर थिरकते रहे। जैसे ही रात के 12 बजे, वैसे ही जोरदार आतिशबाजी के साथ लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देने लगे और केक काटकर बधाइयां देते रहे। इसके बाद लोगों ने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे लोगों के कारण वीआइपी रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन भी लगी रही। होटलों के साथ ही शहर की कालोनियों और चौक-चौराहों पर नए साल का जश्न मनाया गया। वहीं दूसरी ओर शहर के कुछ मंदिर भी देर रात तक खुले रहे और वहां भजन-कीर्तन और भगवान की आराधना की गई।
होटलों में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडिल लाइट डिनर
नए साल के जश्न मनाने पहुंचे लोगों के लिए होटलों में लाइट म्यूजिक के साथ कैंडिल लाइट डिनर की भी व्यवस्था थी। इसके साथ ही लोगों को खाने के बिल पर 22 प्रतिशत तक छूट का भी लाभ मिला।
केक संस्थानों में भी लगी रही भीड़
साल 2023 के लिए लोगों ने पहले से ही केक का आर्डर दिया था और इसके लिए नौ बजे से ही ही केक संस्थानों में लोगों की भीड़ लगी रही। केक संस्थानों द्वारा भी लोगों को आफर दिए गए।

 

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!