नारायणपुर सुन्नी मुस्लिम समाज खुशियों के साथ ईद की नमाज अदा की गई आपस में गले मिलकर दिया ईद के पर्व की बधाईयां
मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं देने पहुचे हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप गले मिलकर मुह मीठा करा कर ईद की बधाई दिए
जिला नारायणपुर
ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं,5 वक्त नमाज़ अदा करते हैं 30 दिन तरावीह की नमाज अदा करते हैं पूरे रमज़ान तक रोज रखकर इबादत में मसगुल रहते हैं, अल्लाह से दुआ मांगते हैं। जिसके बाद 30 वें रोजा के दिन अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी। चाँद देख कर सभी ईद पकवान एवं सुबह नमाज की तैयारी करते हैं। ईद की नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय कब्रिस्तान जाकर अपने अपने मरहूम की कब्र पर फातिहा पढ़ कर हक में दुआ मांगते है। इस प्रकार मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।
ईद के इस खास दिन घरों में शीर-खूरमा सेवइयां बनाया जाता है, नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा करते हैं, इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं आपस मे गले मिलकर ईद की बधाई देते हैं, और मुख्य पकवान सेवाई खाकर मीठी ईद त्योहार का लुत्फ उठाते हैं।
नारायणपुर सुन्नी मुस्लिम समाज ईद की नमाज 9 बजे मस्जिद में अदा किया मौसम की खराबी के कारणवस दो सब मे ईद की नमाज मस्जिद में अदा किया गया।ईद की नमाज ईमाम कुरैश साहब पहली सब एवं दूसरी सब नायाब के द्वारा पढ़ाया गया, देश में अमन शांति एवं भाईचारे ताउम्र कायम रहे दुआ मांगी गई।
नमाज के बाद मुस्लिम भाई आपस मे एक दूसरे से गले मिलकर ईद-उल-फितर की बधाई दिया।मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो.फिरोज द्वारा रमज़ान से ईद की नमाज तक अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्यों सुन्नी मुस्लिम समाज व रोजदारों को तकसीम करने वाले जनप्रतिनिधियों सहयोगी जिला प्रशासन पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात जवानों का आभार व्यक्त किया, मुस्लिम समाज द्वारा विधयाक चंदन कश्यप के हाथों 30 दिनों तक ड्यूटी तैनात रहे ट्रैफिक जवान को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यंग मुस्लिम समाज के युवा नवजवानों द्वारा ईद उल फितर के उपलक्ष्य में शरबत वितरण किया एवं बधाई दिया।
ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज को ईद की बधाई देने पहुचे हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप द्वारा सभी मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर मुह मीठा करा कर ईद की शुभकामनाएं दिया साथ कांग्रेस के स्थानिय जनप्रतिनिधि भी ईद की शुभकामनाएं दिया मुस्लिम समाज अध्यक्ष द्वारा विशेष रूप से विधायक जी का आभार व्यक्त किया।इस प्रकार से नारायणपुर में शांति पूर्वक खुशियों के साथ मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर पर्व मनाया गया।