कोण्डागांव
बब्बी शर्मा
कोण्डागांव, शीतलापारा निवासी राकेश कुमार जैन पिता सांगीलाल जैन हर सप्ताहिक बाजार बयानार मे सोना चॉदी का व्यापार करने के लिए जाता है,मंगलवार दिनांक 11/6/24 को भी अपने भाई हरिश कुमार जेैन के साथ व्यापार करने सप्ताहिक बाजार बयानार गया था।
बाजार समाप्त होने पर अपने सोना चॉदी के आभूषणों को पेटियों में रखकर दुकान समेट एक -एक कर अपनी निजी वाहन में रखकर घर आने की तैयारी कर ,रहा था इसी दौरान एक पेटी को सचिन ध्रुव, नागराज ऊर्फ नागेश्वर और राकेश ने एक पेटी आभुष को चोरी कर वहां से भाग गए।लगभग 04ः00 बजे अज्ञात चोरो के द्वारा उक्त सोना चॉदी के आभूषणों से भरी पेटी के चोरी हो जाने का पता चला, पेटी में रखे आभूषणों का मुल्य लगभग 8,00,000 रूपये का अनुमान लगाया गया था परन्तु जब सुक्ष्मता से बचे हुए आभूषणों के हिसाब की जांचा गयी तो चोरी गई पेटी में रखे हुए आभूषणों का मुल्य उन्नीस हजार रूपए से भी ज्यादा निकला।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल बयानार थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव(सायबर सेल)के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी भीमखोज, महासमुंद में है, सूचना पर तत्काल टीम के द्वारा भीमखोज में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर दिनांक 11.06.2024 को सचिन धुर्व ने अपने साथी नागराज उर्फ नागेष्वर उर्फ नागू नेताम और ग्राम कुहरी तुमगांव के राकेश के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से आभूषण एवं नकद कुल जुमला 1976840 लाख बरामद हुआ।
इस कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, सहायक उप निरीक्षक दिनेश डहरिया, पीताम्बर काठार, प्र आर. नरेंद्र देहरी, अजय बघेल, लुमन सिंह भंडारी, राजेश मनहर आर. संतोष कोडोपी, चंदन यादव, अजय देवांगन, बिरजू शोरी, जितेंद्र मरकाम, बीजू यादव, महिला आर. चंद्रावती नेताम थाने से बयानार थाना प्रभारी विनोद नेताम सहायक उप निरीक्षक हरीश कवाची, प्र आर . मंगेश मंडावी, आर.भक्तचांद पुजारी, वीरेंद्र नेताम का मुख्य भूमिका रही।