कोण्डागांव से माड़ संदेश की खबर
कोण्डागांव, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर बस्तर, कांकेर तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों के लिए आसन्न चुनावों की तैयारी के सिलसिले में वायु सेना के विशेष हैलिकॉप्टर से पहुंचे, केन्द्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री द्वय, छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष व विधायकों सहित लगभग दो सौ नेता बैठक में शामिल होने पहुंचे थे परन्तु सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए केवल एक सोच बीस लोगों को सभागार में बैठक में प्रवेश करने दिया गया।
दोपहर लगभग दो बजे गृहमंत्री के पहुंचने पर बैठक में लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, प्रभारियों और सहप्रभारियों ने विगत दिनों दौरा कर लोकसभा चुनाव लड़ने टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं से मुलाकात कर तैयार की गई सूची पर आज कलस्टर स्तरीय बैठक में चर्चा हुई।
बस्तर लोकसभा में सांसद की टिकट की दावेदारी करने वाले बीस लोगों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक डॉ सुभाऊ कश्यप,लच्छू कश्यप, राजाराम तोड़ें, भाजपा के जिला अध्यक्ष(बस्तर) रूपसिंह मंडावी, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों से जो जानकारीयां निकल कर आ रही हैं उसके हिसाब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के कब्जे वाली दो सीटों कोरबा वह बस्तर के लिए भारतीय जनता पार्टी फरवरी अंत या मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।
भाजपा द्वारा आने चुनावों में कांग्रेस को कड़ी चुनौती देने के मूड में दिख रही है इस लोकसभा चुनावों में चार सौ सीटों का आंकड़ा पाने के लिए छत्तीसगढ़ में ग्यारह की ग्यारह सीटें जीतने का लक्ष्य ले कर चुनावी रंण में कमर कस कर कूदने को तैयार है।