दारू भट्टी के सामने बिना अनुमति के हाथा बनाकर परोसी जा रहा शराब
जिला नारायणपुर
जिला मुख्यालय नारायणपुर के बख्रुपारा में स्थित अंग्रेजी व देसी शराब दुकान के सामने गैर कानूनी रूप से चलाया जा रहा है हाथा जहां पर मदिरा प्रेमियों को खुले में बिठालकर शराब परोसी जा रही है।
देसी विदेशी मदिरा दुकान के सामने गैरकानूनी तरीके से कई महीनों से दुकान खुले हुए हाथा बनाकर कर शराब के साथ चखना परोसा जा रहा है।
जिनके द्वारा मदिरा प्रेमियो को गैरकानूनी तरीके से अपने दुकान में बिठाल कर शराब पिलाना,जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी नही है आलम यह है कि दिन हो या रात इन होटलों में शराबियो को जमावड़ा होता है कहा जा सकता है कि बिना लाइसेंस के ही इन दुकानदारों ने ओपन बार जैसे टेबल कुर्शी लगा रख है जहाँ आराम से शराब का सेवन करते है।
यह नगर के बख्रुपारा वार्ड में स्थित है जो नगरपालिका के अंतर्गत आता है नगरपालिका से भी अनुमति नही लिया गया है , लेकिन नगरपालिका को कोई सुध नही इस तरह से गैरकानूनी रूप से हाथा बना कर शराब परोसना सवाल यह खड़ा करता है कि बिना अनुमति किसके संरक्षण में यह गैरकानूनी कार्य संचालित किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेश द्वारा बताया गया नारायणपुर जिले मे देशी/विदेशी की दो मदिरा दुकानें संचालित हैं इसके अलावा विभाग की ओर से अन्य कोई भी लाइसेंस संबद्ध नही हैं।