पूर्व सोनपुर परिक्षेत्र में हो रहा कीमती लकड़ी सागौन का अवैध कटाई व तस्करी नींद से जागा वन विभाग
जिला नारायणपुर
जिला नारायणपुर परिक्षेत्र पूर्व सोनपुर हुआ सागौन का धरपकड़ डीएफओ नारायणपुर ने खुद मौके पर पहुंचकर 5 लाख का सागौन लट्टा पकड़ा नारायणपुर वन मंडल के अंतर्गत परिक्षेत्र पूर्व सोनपुर में वन मंडल अधिकारी ने 35 नाग सागौन का लट्ठा पड़ा मामला 1 वर्ष पूर्व ग्राम सोनपुर निवासी एवं मालिक मकबूजा प्रकरण बनाकर दो सागौन के वृक्ष की कटाई का परमिशन वन विभाग ने दिया था दो वृक्ष काटने के बाद वन कस्टा गार में पहुंचाया गया उसके बाद पूरे एक वृक्ष को काटकर ग्राम सोनपुर मे लाकर कर रखा गया था वर्षों से पड़े सागौन के लट्ठे पे बाकायदा वन विभाग का हैमर लगा हुआ है लेकिन विभाग अब तक परिवहन नहीं कर पाया क्या यह सागौन के लट्ठे वन विभाग के निचले कर्मचारी की मिली भगत कर कहीं और खपाने की फिराक में तो नहीं थे जैसे ही इस प्रकरण की जानकारी वन मंडल अधिकारी नारायणपुर को लगी तत्काल एक्शन लेते हुए अपने पूरे दस्ते के साथ डीएफओ नारायणपुर मौके पर पहुंचकर सागौन के 35 लट्ठे जप्त किया एवं निचले अधिकारियों के उदासीनता पे नाराजगी व्यक्त किया।