न्याय की मांग पर डटे साथी — नारायणपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी


नारायणपुर, छत्तीसगढ़
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद नारायणपुर द्वारा न्याय की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह आंदोलन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुई उस घटना के विरोध में किया जा रहा है, जिसमें ज्योति शर्मा और बजरंग दल से जुड़े तत्वों द्वारा आदिवासी लड़कियों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर गैंग रेप की धमकी दी गई थी।
महिला आयोग और कोर्ट के आदेश के बावजूद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक अपराध पंजीबद्ध नहीं किए जाने पर पार्टी ने नाराज़गी जताई है।
इस आंदोलन का नेतृत्व कामरेड फूलसिंह कचलाम द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज नहीं होती, तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सभी साथियों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बजरंग दल के गुंडाराज के खिलाफ एकजुटता दिखाएँ।
कामरेडों ने कहा — “हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिलता। क्रांति अभिवादन!”




