छत्तीसगढ़

धान बेचने के लिए नहीं जाना पडेगा किसान भाइयों को दूर, हम सदैव विकास के पक्षधर : छन्नी चंदू साहू

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के ग्राम पंचायत चिरकारीकला में नवीन धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गुरूवार को स्थानीय विधायक श्रीमती छन्नी चंदू उपस्थित रहीं। इस मौके पर अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम् कोठारी ने की। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुज्जी विधानसभा में अपने भेंट वार्ता कार्यक्रम के दौरान चिरचारीकला में नवीन धान खरीदी केंद्र की घोषणा की थी, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ के बाद अब चिरचारी कला, चोरहा बंजारी, ठाकुर बांधा, मुंजाल पथरी सहित आसपास के किसानों को धान बेचने ज्यादा दूर का सफर तय नहीं करना पडेगा। नवीन धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू का भव्य स्वागत कर उनका आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि कुछ ही दिनों पहले इस धान खरीदी केंद्र की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी और आज इस धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर पर हम सब खुद इस विकास कार्य के साक्षी बन रहे हैं। छन्नी चंदू साहू ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मंै और कांग्रेस सरकार सदैव कृत-संकल्पित रही है और एक के बाद किये जा रहे विकास कार्य इस बात की सत्यता पर मुहर लगाते हैं।
छन्नी चंदू साहू ने कहा कि अब तक आसपास के किसान भाइयों को अपना धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आसपास के सभी किसान भाइयों के धान का एक-एक दाना इसी धन खरीदी केंद्र में खरीदा जाएगा।
धान खरीदी केंद्र के शुभारंभ अवसर के इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती पूनम सुरेश शर्मा, श्रीमती ललेश्वरी यशवंत चंद्रवंशी, रितेश जैन, श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा, अब्दुल खान, श्रीमती कांति भंडारी, नरेश शुक्ला, डॉक्टर प्रकाश शर्मा, लाल चंद साहू, देव कुमार पन्द्रो, धर्मेंद्र साहू, प्रह्लाद मिश्रा, गिरधारी साहू, शत्रुहन प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र कुमार कंवर, परसराम कंवर, खेमुराम साहू, भागवत चंद्रवंशी, तामेश्वर साहू, भीखम देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, पन्ना लाल साहू, नरेंद्र दमोहे, मनोज कुमार निषाद, श्रीमती सावित्री साहू, घनशयाम साहू, फूल सिंह यादव, पंकज बांधव, जयपाल यादव, तिलोचन साहू, गणेश पटेल, प्रताप घावडे, गौतम चुरेंद्र, विजय मालेकर, शरद चंद्राकर, तामेश्वर साहू, रिखी राम साहू, राजेंद्र महाराज, लक्ष्मण दमोहे, जगदीश चंद्रवंशी, गणपत सिन्हा, गोपाल सोनी, मनोज सोनी, अंजनी शर्मा, कोल्हू मंडल, दशरथ मंडल, ज्यूधन साहू, कृष्णा बाबा जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!