जिला नारायणपुर
प्रदेश का हर वर्ग भूपेश सरकार से त्रस्त –केदार कश्यप
धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता केदार कश्यप, दिनेश कश्यप सहित अन्य नेता बरसते पानी में हुए शामिल
नारायणपुर:-भारतीय जनता पार्टी नारायणपुर के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने जिले की स्थानीय समस्याओ,कांग्रेसी विधायक की निष्क्रियता व किसानो से जुड़े मुद्दे को लेकर बरसते पानी में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाल एसडीएम कार्यालय का घेराव करने निकले सैकड़ों की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित किसानो को पुलिस ने नगर पालिका के करीब ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया। तत्पश्चात राजयपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।वही इस दौरान कार्यकर्ता उत्तेजीत नजर आये व बेरीकटिंंग हटाने का प्रयास करते नजर आये।वही इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा की ज़ब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है तब से प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित हुआ है।गाँव, गरीब किसान,युवा बेरोजगार के साथ ही आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार से त्रस्त है सरकार अपने घोषणापत्र के वादो से मुखर गई है सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी व झूठ के पुलिंदो पर टिकी है ये प्रदेश की भूपेश सरकार न प्रदेश मे बेरोजगारो को रोजगार दे पा रही है न ही शत प्रतिशत बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता और न ही किसानो का हित पुरा कर रही है। ऐसी लबरी भूपेश सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया है।वही आगे केदार कश्यप ने जिले की विभिन्न समस्याओ को लेकर विधायक चंदन कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा की विधायक की निष्क्रियता के चलते नारायणपुर जिले का विकास थम सा गया है। जिले में किसी का विकास हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ विधायक के करीबियों का हुआ है। वही कश्यप ने आगे कहा पंचायत से लेकर हर विभाग में विधायक के संरक्षण में उनके करीबियों को लाभ पहुंचाने के लिए खुले रूप से हस्तक्षेप कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का खेल चल रहा है जो जिले में किसी से छिपा नही है।वही धरने को सम्बोधित करते हुए बस्तर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता दिनेश कश्यप ने कहा की कांग्रेस सरकार में प्रदेश मे लूट घुसखोरी और अत्याचार बढ़ गया है पौने पांच साल मे ही प्रदेश की जनता का इस सरकार से मोह भंग हो गया है कर्मचारी अपनी जायज माँगो के समर्थन मे लगातार हड़ताल पर बैठे हुये है विकास की बात करे तो प्रदेश मे सारे कार्य ठप पड़े हुये है यह सरकार सिर्फ बडे बैंको से राज्य की प्रतिभूति को गिरवी रख कर्जा ले प्रदेश की जनता के साथ छलावा कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को गेड़ी चडने व भौरा चलाने से फुर्सत नही है तो वो कैसे प्रदेश की जनता के हित के बारे मे सोचेगे वही सभा को जिला भाजपा संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, विधानसभा संयोजक रतन दुबे,भाजपा नेता गौतम गोलछा ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निक्कमी सरकार निरुपित करते हुए कहा की भूपेश सरकार गंगाजल की झूठी कसम खाकर सत्ता मे आयी है।वही नारायणपुर जिले में पूर्वती भाजपा सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों के अतिरिक्त विधायक चंदन कश्यप ने कोई भी ऐसा कार्य नही किया है जो जनमानस के पटल में दिखाई दिया हो आने वाले 2023 के चुनाव में नारायणपुर सहित प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी ने किया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रो से सैकड़ो की संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।