महाविद्यालय कैम्पस में एनएसयूआई एवं एबीवीपी के बीच हुई मारपीट
पुलिस के मौजूदगी में दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
महाविद्यालय कैम्पस में एनएसयूआई एवं एबीवीपी के बीच हुई मारपीट
पुलिस के मौजूदगी में दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट
जिला नारायणपुर
नारायणपुर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच महा विद्यायल प्रांगण के अंदर शनिवार को विवाद हुआ.विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच सबसे पहले धक्का-मुक्की से शुरू होकर मारपीट तक नोबत आ गयी। इस घटना में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को चोट भी आई, उक्त घटना के विरोध में एबीवीपी एवं एनएसयूआई द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कर एफआईआर करने की मांग की है।
पूरा मामला नारायणपुर शासकीय आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में तीन फरवरी का है जिसमे एनएसयूआई का कार्यकर्ता जो अपने आप को सतवंत ठाकुर बता रहा था।शराब के नशे में धूत बीएससी अंतिम वर्ष की कक्षा में घुस गया और छात्राओं से अनर्गल चर्चा करने लगा।अपना मोबाइल निकाल कर किसी छात्रा की फोटो दिखाकर कक्षा में पूछने लगा की तुम इसे जानते हो इस प्रकार की चर्चा से एक बच्ची डरकर प्राचार्य के पास गयी जिसके बाद उसे महाविद्यालय कैंपस से भगाया गया.इस घटना को देख कर कक्षा के लगभग 60 विद्यार्थियो ने विरुद्ध आवेदन दिया।
महाविद्यालय में जाकर खुद को एनएसयूआई का बताने वाले के विरुद्ध एबीवीपी के कार्यकर्त्ता एफआईआर करने की मांग कों लेकर जब प्राचार्य को अवगत कराने गए तब एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विजय सलाम,जय वट्टी,आयुष पांडे,लकी साहू,दीपक साहू ,खेलेंंद्र शोरी और बाकी एनएसयूआई कार्यकर्ता भी पहुंचे इस बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओ से मारपीट दोनों पक्षों में हुआ।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय सलाम ने बताया कि शुक्रवार को शराब के नशे में खुद को एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष के नाम से कैंपस में घुसा है छात्र छात्राओं के साथ ओझी हरकतें करने की जानकारी मिलने पर मैं महाविद्यालय पहुंचा तो एबीवीपी कार्यकर्ता विद्यालय परिसर में हल्लागुल्ला कर कॉलेज कैम्पस का महौल खराब कर रहे थे। इसी बीच धक्का-मुक्की के बाद हाथापाई तक होगा गया,विजय सलाम ने कहां की एनएसयूआई की मांग है कि जो भी बाहरी व्यक्ति महाविद्यालय में प्रवेश करता है तो उसकी आईडी चेक की जावे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर करने की बात कही है।