जानकारी के मुताबिक, बरमकेला क्षेत्र में कांग्रेस नेता नीलांबर नायक एक दुकान का संचालन करते हैं। उनसे मिलने के लिए गुरुवार को बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद तहसीलदार वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि नेता नीलांबर नायक ने तहसीलदार सिद्धार्थ को फिर बुलवाया। इस बार फिर विवाद हुआ और काफी बढ़ गया। आरोप है कि आक्रोश में आकर तहसीलदार ने नायक की डंडे से पिटाई कर दी.
इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला। नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेसी कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर एकत्र हो गए और चक्काजाम कर दिया।
तहसीदार ने जिसके साथ मार पीट की वह अभी अस्पताल में है ।
कांग्रेसियों ने बरमकेला थाने का घेराव कर दिया
और तहसीलदार की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया जा रहा है कि तहसीलदार उस समय थाने में ही बैठे थे।
देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन पुलिस ने किसी को भी अंदर घुसने नहीं दिया। थाने में हंगामे की सूचना पर अफसर भी पहुंच गए और समझाकर कांग्रेसियों को शांत कराया। फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की तरफ से भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं अभी तक दोनों के बीच विवाद का कारण भी सामने नहीं आ सका है। घटना के बाद से तहसीलदार का मोबाइल बंद है। फिलहाल पुलिस सतर्क है और अपने स्तर पर जांच कर रही है।