छत्तीसगढ़धार्मिक

बी.एस.एम.एस.संभाग अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद एवं सर्व समाज द्वारा शानदार संदेश के साथ मिलकर मनाया ईद का त्योहार

जगदलपुर

ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन एवं बस्तर संभाग मुस्लिम समाज तत्वाधान में शिक्षा को लेकर दिया बेहतर संदेश ; हाजी वसीम अहमद अध्यक्ष

एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ”

ईदी कलम की

आज दिनांक 24.04.2023 दिन शनिवार को सुबह गुरु गोविंद चौक के समीप मस्जिद के समाने आल मुश्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद जी ने कहाँ और उनके के नेतृत्व में ईद-उल-फितर कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हम सभी भारतीय संविधान को मानने लोग है जो भारत के संविधान से चलते है और भारतीय संविधान हम सभी को भाई चारा और समानता देता है इस लिए इस खुशी के मौके में हम सभी आज मुश्लिम समाज के नन्हें प्यारे बच्चों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कलम देकर एवं बड़ो को रुमाल दिया है इसके साथ-साथ हम सभी मिलकर आगे बढ़ने वाले पीडी को शिक्षित बनाने के लिए एक संदेश दिया है वो संदेश है एक रोटी कम खाओ मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ साथ-साथ हमारे समाज के सभी को भारतीय संविधान कि जानकारी रखने को कहा ताकि जो भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी ने हमे संविधान दिया है उसमे हम सभी को अनेकों लाभ के साथ समानता दिया है इस कार्यक्रम में सतनामी समाज से मुस्लिम भाइयों को बधाई देने आए सतनामी समाज के भंडारी राजू कोशले जी को भारतीय संविधान का बुक एवं पेन देकर सम्मानित किया गया इस खुशीयों याद कर भाई चारा एकता संदेश देने पहुचें हमारे मसीह समाज से रतनेश बैंजामीन एवं युवा अन्तर कलेसिया के संयोजक बेनी फर्नांडिस,सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं किसान,मजदूर कल्याण महासभा के प्रवक्ता विक्रम लहरे,सर्व अनुसूचित जाति समाज के प्रवक्ता सुभाष मेश्राम एवं परिसंघ से सतीश वानखड़े आदि आल मुश्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के पदाधिकारी सहित उपस्थित हुए एवं सभी ने एक साथ मिलकर इस खुशीयों त्योहार को शहर एवं प्रदेश वासियों ईद कि मुबारकबाद दी एवं प्यारे बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना किया।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!