रायपुर I शिक्षा विभाग की और से शीतकालीन छुट्टियों का आदेश सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को दिया गया था। इस आदेश के अनुसार सभी स्कूलों को 23 से 28 दिसंबर के बीच बंद रखने का निर्णय लिया गया था। शहर के तमाम स्कूलो में इस आदेश का बखूबी पालन किया गया था। वही ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल इस आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आयी।
बता दे की ब्राइटन इंटरनेशनल स्कुल प्रबंधन ने केवल तीन ही दिन 23,24 और 25 को ही शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये इस आदेश का पालन किया और 26 दिसंबर से नियमित रूप से स्कुल शुरू करने का निर्णय लिया। जिससे यह स्पष्ट हो गया हो गया की शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए इस आदेश को ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल ने नजरअंदाज किया, साथ ही यह भी प्रतीत होता है की ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल अपनी मनमानी के आगे शिक्षा विभाग की भी एक न चली।
बता दे की इस निर्णय से अन्य स्कूलों में जो संदेश गया उससे शिक्षा विभाग नाराज है और अटकले है की जल्द ही इस पर शिक्षा विभाग कोई करवाई कर सकता है।
* संजीव कुमार सिंह ने दिया स्कुल प्रबंधन की और से स्पष्टीकरण
संजीव कुमार ने इस सारे मामले पर बात करते हुए कहा की ऐसा निर्णय स्कुल प्रबंधन ने इस लिया क्योंकि पहले से ही अधिक छुट्टियां हो चुकी है और यही कारण है की, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार से नियमित रूप से शुरू किया गया।
संजीव कुमार सिंह ने यह भी कहा की, स्कुल मैनेजमेंट द्वारा लिया गया निर्णय ही उचित है। बता दे की शिक्षा विभाग निजी एवं सरकारी स्कूलों की गतिविधियों पर ध्यान रखकर विद्यार्थी हित में निर्णय लेता है और ऐसे में अगर निजी स्कूलों का यह रवैया रहा तो आये दिन ऐसे आदेश की धज्जियां उड़ती नजर आ सकती है।