नारायणपुर जिले में लोक स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग में चल रही अन्धी लूट
जिला -नारायणपुर
नारायणपुर, जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता,उपमंडलीय अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता के तीनों पदों पर आसीन भ्रष्ट अधिकारियों के शोभायमान हो कर पदस्थ अधिकारी मलाई खा रहे हैं।
जल जीवन मिशन में पीएचई के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतो में स्तर हीन कार्य करवाया जा रहा है, विभाग 1/2फिट की गहराई पर पाईप बिछाया कर शासन द्वारा तय मानदंडों की अव्हेलना की जा रही है।
विभाग के द्वारा तय मानदंड के अनुसार एक मीटर(लगभग साढ़े पांच फुट) गहराई पर पाईप बिछाया जाता है.जिन उपकरणों से पाईप बिछाने के लिए नाली नुमा खुदाई की जा रही है वह अधिकतम डेढ़ फुट गहराई तक ही मिट्टी खोदने में सक्षम है।इतनी कम खोदाई कर बिछाने से पहली बरसात में ही ऊपरी सतह की मिट्टी बह जायेगी जिससे पाईप के टूटने की प्रबल संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है क्योंकि प्रत्येक ग्रामों में आज के समय में नलकूप खनन कार्य के लिए भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है साथ ही ऊंचाई की ओर पानी का प्रवाह भी सुचारू रूप से नहीं हो पाने के चलते जल प्रदाय का कार्य सही तरीके से नहीं हो पायेगा।
ग्रामीण जनों के कथनानुसार जिम्मेदार अधिकारी प्रणेश रामटेके को भारी वाहनों की आवाजाही के बारे में अवगत कराये जाने के बावजूद भी कार्य को निम्न स्तर पर ही सम्पादित करवा कर भारी भ्रष्टाचार करते हुए जिस राशि का बंदर बांट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रहा है उसमें किस-किस स्तर पर राशि बंटवारा हो रहा है यह एक निष्पक्ष जांच का विषय है।
लाखों रुपए खर्च कर केन्द्र सरकार द्वारा आम जनों का हर घर जल का स्वप्न पुर्ण करने की योजना भ्रष्टाचारियों की कारगुज़ारियों के चलते केवल स्वपन मात्र ही रह जायेगा।