क्राइम
ब्रेकिंग न्यूज़ ; डी-माइनिंग में निकले बीडीएस की टीम का एक जवान हुआ घायल
जिला नारायणपुर
जिला नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के गांव पेरमापाल- बंहकेर के जंगल में DRG और BDS की टीम डी-माइनिंग के लिए निकली थी, दौरान डी-माइनिंग के नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुचाने के लिए लगाए गए आई.ई.डी. के विस्फोट से एक जवान को हल्की चोंट आई है,जवान को प्राथमिक उपचार छोटेडोंगर में किया गया और जिला अस्पताल नारायणपुर रिफर किया गया।
घायल जवान को एम्बुलेंस की साहयता से जिला अस्पताल लाया गया ततपश्चात उच्च उपचार के लिए घायल जवान को चॉपर विमान के माध्यम से रायपुर भेजा गया आईडी बम को बीडीएस टीम द्वारा डिफ्यूज कर हुए विस्फोट से बारूद कण के छीटो से जवाब को आंखों में हल्की एवं शारारिक चोट आई है घायल जवान खतरे से बाहर बताया गया।
एएसपी द्वारा घटना की पुष्टि की गई,सभी जवान सुरक्षित हैं। एरिया में सर्चिंग की जा रही है।