53वीं बटालियन आईटीबीपी की “ए” कम्पनी कैम्प अबूझमाड़ के सोनपुर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलू सामान वितरण किया
जिला नारायणपुर
जिला नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में 53वीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग सामान वितरण किया गया
नारायणपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगो की मदद भी कर रहें हैं । इसी कड़ी मे बीते दिन 53वीं बटालियन आईटीबीपी की “ए” कम्पनी कैम्प सोनपुर द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलू सामान के वितरण में देखने को मिला। कैम्प के दौरान राणा युद्धवीर सिंह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय ( भूवनेश्वर) एवं अमित भाटी, कमांडेंट 53वीं बटालियन की उपस्थिति में ग्राम सोनपुर के अतिरिक्त अलनार, बेचागांव, इरपानार एवं कोसपाठका आदि गाँवों के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में आने वाली सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आदिवासी संस्कृति दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 53वीं बटालियन आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब एवं जरूरतमंद लोगो की तत्परता से मदद कर रहें है एवं क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है राणा युद्धवीर सिंह, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) द्वारा युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों से नागरिक कर्तव्यों का पालन करने एवं हिंसा के प्रति आकर्षित ना होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु ही यहां पर तैनात हुई है। हमें अपना मित्र समझे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सेवा एवं सहायता के लिए तैयार है। इस अवसर पर विक्रम सिंह राणा, द्वितीय कमान अधिकारी क्षेत्रीय मुख्यालय (भूवनेश्वर ) जसप्रीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी ( दुरसंचार), 53वीं दाहिनी के अन्य अधिकारी तथा पदाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय ग्राम प्रधान एवं विधार्थी भी उपस्थित रहे।