

नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब पर लगातार दबिश, पाँच मामलों में पाँच आरोपी गिरफ्तार
जिला नारायणपुर
नारायणपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए बीती रात पाँच अलग-अलग मामलों में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा 18 नवंबर को देर शाम से रात तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस पेट्रोलिंग टीमों ने बख्शापुर स्थित शराब भट्ठी के सामने एवं आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी, जहाँ व्यक्तियों को अवैध देशी शराब की बिक्री एवं सेवन से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। मौके से खाली शराब की 180 एमएल बोतलें, देशी शराब की तेज गंध, डिस्पोज़ल गिलास तथा प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए गए।
आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अवैध शराब बेचने और पिलाने की बात स्वीकार की। कार्रवाई के दौरान सभी जगहों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण, पंचनामा, जब्ती कार्रवाई की गई तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। सभी पाँच मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) अधिनियम 2002 की धारा 36(C) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ विश्वजीत मंडल, 45 वर्ष, बखरूपारा
2️⃣ सुब्रत मजूमदार, 31 वर्ष, दारूभट्ठी क्षेत्र
3️⃣ श्यामल मंडल, 51 वर्ष, दारूभट्ठी क्षेत्र
4️⃣ कोमल यदु, 37 वर्ष, गुडरीपारा
5️⃣ चंदन कुमार सिंह, 30 वर्ष, अटल आवास
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।




