कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि की आसंदी पर जिलाधीश व कार्यक्रम अध्यक्ष पर आसंदी जिला पुलिस कप्तान
कोण्डागांव से माड़ सन्देश की खबर
कोण्डागांव,आज से पच्चीस वर्ष पूर्व शातिर दुश्मन पाकिस्तान के मनसूबों को हमारी सेना के शेरों ने मटियामेट करने के लिए अपने प्राण अपनी मात्रीभूमि पर न्यौछावर कर दिये थे हमारे शेरों ने कठिनतम परिस्थितियों में हजारों फुट ऊंची चोटीयों पर छुप कर बैठ अपने दुश्मनों के दांत खट्टे कर बारह हजार फुट ऊंची कारगिल की चोटी से दुश्मनों को मार भगाया और शान से देश का तिरंगा फहराया दिया था परन्तु इस विजय को पाने के लिए भारत वर्ष को अपने पांच सौ सैंतालीस शूर वीरों की आहुति देनी पड़ी इन शहीदों के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए ही हर साल सेवा निवृत्त सैन्यकर्मियों द्वारा पुरे देश में विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में कोण्डागांव जिला मुख्यालय में भी सैन्य सेवा परिषद शाखा कोण्डागांव के तत्वावधान में आयोजित रंगारंग समारोह संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के जिलाधीश कुणाल दुदावत ने शिरकत की कारगिल के शहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए समस्त जिले वासियों को विजय उत्सव पर बधाई प्रेषित की।
जिले के पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार ने सैन्य सेवा परिषद को इस देश भक्ति पुर्ण कार्यक्रम का सफल आयोजन करने पर बधाई दी।
कार्यक्रम में मंच संचालन सुश्री साहा ने भारती साहु के सहयोग से किया जो इस परिषद के जिला संरक्षक सुब्रत साहा की पुत्री हैं।आज के कार्यक्रम में परिषद के निपुण प्रशिक्षकों से परिक्षण ले रहे बालक-बालिकाओं में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जिसे देख कर सभी उपस्थित जनों ने खुब सराहना की।