खेलनारायणपुर

बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी में खेलेगा नारायणपुर का उभरता खिलाड़ी रिज़ूल देवांगन

जिला नारायणपुर

बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया द्वारा आयोजित भारतीय क्रिकेट की मज़बूत जड़ मानी जाने वाली अंडर 16 की विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी का आयोजन 1 दिसंबर से होने जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की अंडर 16 टीम में नक्सल प्रभावित ज़िले नारायणपुर का एक होनहार क्रिकेट खिलाड़ी रिज़ूल देवांगन पिता अजय देवांगन का चयन हुआ है रिज़ूल टीम में मिडिल ऑडर बल्लेबाज़ व एक राइट आर्म लेग स्पिनर गेंदबाज की भूमिका निभायेंगे रिज़ूल का सफ़र नारायणपुर की डिस्ट्रिक टीम से सफ़र शुरू हुआ था प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेट में रिज़ूल ने अपने खेल से चयनकर्ताओं को काफ़ी प्रभावित किया कुछ अच्छी पारी खेलने के बाद रिज़ूल का चयन रेस्ट ऑफ़ सीएससीएस के प्लेट कंबाइंड टीम में हुआ जहां पर एलिट ग्रुप की टीमों के फ़िलाफ़ मुश्किल परिस्थिति में एक मैच वाइनिंग शतक खेलने के बाद सीएससीएस टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपने तरफ़ खिचा और रिज़ूल का सिलेक्शन 30 सदस्यीय बोर्ड कैम्प में हुआ तत्पश्चात् 15-15 खिलाडियो को अन्य दूसरे प्रदेशों की टीमों के साथ अभ्यास व सेलेक्शन मैच खिलाए गये जिसके बाद अभ्यास मैचों में किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की अंडर 16 टीम का मुक़ाबला बिहार,झारखंड,चंडीगढ,गुजरात व बड़ौदा के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे शहर में होना है जहां अच्छा प्रदर्शन कर के रिज़ूल की नज़र अपनी टीम को फ़ाइनल तक पहुँचने व अपने आप को (Z.C.A)ज़ोनल क्रिकेट एकेडमी में सिलेक्शन करवाने पर होगी

विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी में नारायणपुर से लगातार तीन सालो में तीन अलग – अलग खिलाड़ियो ने प्रतिनिधित्व किया है निलय जैन,यश कुमार वर्धा और इस वर्ष रिज़ूल देवांगन ने यह नारायणपुर के लिए बड़े गर्व करने वाली बात है की कभी नक्सलवाद के नाम से प्रसिद्ध ज़िला आज क्रिकेटरो को नई फैक्ट्री का रूप में पूरे प्रदेश में जाना जा रहा है भविष्य में देश और प्रदेश नारायणपुर को अपार संभावनाओं और अपेक्षा के साथ देखा जा रहा है

कुछ वर्षों में शहरवासियों और युवा खिलाड़ियो में क्रिकेट के प्रति रुचि बड़ी है क्रिकेट आम तोर पे बड़े शहरों व महानगरों का ही खेल माना जाता था पर बीते आधे दशक से नारायणपुर ने अनेक ऐसे खिलाड़ी दिये है जिससे ना केवल नारायणपुर बल्कि पूरे बस्तर के खिलाड़ियो व अभिवावको को क्रिकेट जैसे खेल में अपना भविष्य बनाने की इक्छा जागृत होगी रिजुल के चयन से ज़िला क्रिकेट संघ व खेल प्रेमियों में उत्साह एवं उम्मीद बढ़ी ।ज़िला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य एवं रिज़ूल देवांगन पिता पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों एवं कोच पुष्पेन्द्र शर्मा को बधाई एवम् शुभकामनाएं दिया, और नगरवासीयों ने नये पौधे रूपी खिलाड़ियो को विशाल वृक्ष के समान बनकर नारायणपुर नाम पूरे देश और प्रदेश में नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएँ दिया।

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!