निगम सूत्रों के मुताबिक सड़क पर दर्जनों ठेले लगने की वजह से ट्रैफिक की समस्या आती है। इस वजह से ठेलों को हटाने का काम किया जाना है। कलेक्टर, निगम कमिश्नर ने तय कर लिया है कि अब इन ठेलों को हटाया जाएगा।
निगम यहां से ठेले और गुमटियों को हटाने की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई का स्थानीय दुकानदार विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इन्हें व्यवस्थापन नहीं दिया गया है।
दुकानदारों को चाहिए दूसरी जगह
तेलीबांधा के पास दुकान लगाने वाले इन दुकानदारों ने दैनिक भास्कर को बताया कि सालों से यहां ठेला लगा रहे हैं। इसी से घर का पालन करते हैं। ठेला हटाकर कहां जाएं ये बताने वाला कोई नहीं है। हम चाहते हैं कि हमें कहीं व्यवस्थित जगह दे दी जाए, हम यहां से हटने को तैयार हैं मगर निगम हमें कोई दूसरी जगह नहीं दे रहा है। ऐसे में हम कहां जाएं।
एक्सप्रेस वे के पास बनेगी नई चौपाटी
तेलीबांधा इलाके के पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया कि नगर निगम के आगामी प्रोजेक्ट में तेलीबांधा थाने से ठीक पहले एक्सप्रेस वे के भीतर की सड़क पर चौपाटी की जगह दुकानदारों को दिए जाने की बात है। मगर फिलहाल जगह दिया जाना तय नहीं हुआ है, जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।
एक्सप्रेस-वे के नीचे की सड़क पर जहां चौपाटी शिफ्ट करने की तैयारी है वहां किसी तरह की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। सड़क सुनसान रहती है, स्ट्रीट लाइट नहीं है। असामाजिक तत्वों का जमघट लगा होता है। यहां पाथ वे, डस्टबीन, लाइटिंग वगेरह का काम प्रस्तावित है मगर ये सारे अटके हुए हैं।