समूह की महिलाओं के जीवन में आई खुशहाली आर्थिक स्थिति में हो रही है बदलाव
जिला नारायणपुर
कोदो कुटकी प्रसंस्करण प्रोसेसिंग यूनिट से छोटेडोंगर के महिला समूह को मिल रही है स्वरोजगार
नारायणपुर :- 25 जुलाई 2023 / जिले के संवेदनशील क्षेत्र ग्राम छोटेडोंगर के महिला स्व सहायता समूह को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा में जगह मिलने से छोटेडोंगर के शारदा स्व सहायता समूह की महिलाओं को कोदो कुटकी प्रसंस्करण प्रोसेसिंग यूनिट का स्थापित कर उन्हें कोदो कुटकी एवं रागी की प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया | जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोदो कुटकी एवं रागी की खेती बहुत ज्यादा उत्पादन की जाती है जिसके कारण किसानों से फसल कलस्टर संगठन छोटेडोंगर के द्वारा खरीदा जा कर प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेसिंग कार्य किया जा रहा है| प्रोसेसिंग के पश्चात समूह की महिलाओं ने उसकी बिक्री बाजारों में की जा रही है | जिसकी मांग बाजार में तथा अन्य जिलों व राज्य से आने लगी है रीपा के प्रारंभ होने से हम लोगों को अच्छे स्थान मिल गया तथा इसकी बिक्री भी अच्छे दामों में की जाने लगी है | पिछले 2 महीनों में लगभग 6 हजार किलोग्राम तक पैकिंग किया गया है | कीमत प्रति किलोग्राम कोदो की प्रोसेसिंग के पश्चात 120 रुपए, रागी का 125 रुपए तथा कुटकी का विक्रय 110 रुपए में किया जा रहा है| पिछले 2 महीने में 400 किलोग्राम तक पैकिंग कर ली गई है, जिसकी अनुमानित शुद्ध आय 48 हजार रुपए तक हो सकती है | जिससे प्रत्येक सदस्य को 5 हजार रुपए तक प्रतिमाह की आमदनी होगी | शारदा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मीनाबाई बताती है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने रीपा के प्रारंभ करने से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को स्वरोजगार भी मिलने लगा है साथ ही आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है | उन्होंने बताया कि कोदो कुटकी और रागी की प्रोसेसिंग यूनिट कार्य प्रारंभ होने से हम लोग बेहद खुश हैं | समूह की महिलाओं ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को रीपा प्रारंभ करने से उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिए हैं |