विश्व सोशल मीडिया दिवस पर पुरष्कृत हुए बेहतर सोशल मीडिया परफॉर्मर
छत्तीसगढ़
यूनिसेफ, डीपीआर और अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज ने किया आयोजन
प्रशिक्षण और पैनल डिस्कशन से व्यवहार परिवर्तन की हुई बातें
रायपुर, छत्तीसगढ़, 30 जून, 2023/ यूनिसेफ, जनसंपर्क विभाग (डीपीआर) और छत्तीसगढ़ एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के साया जी होटल में विश्व सोशल मीडिया दिवस मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण प्रभाव को बताने और उसकी सराहना करना है।
“सोशल मीडिया 4 सोशल गुड” थीम के साथ इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के वैसे प्रभावशाली व्यक्ति, सामाजिक और व्यवहारिक परिवर्तन के चैंपियन, सरकारी अधिकारी, छात्र और स्वयंसेवक शामिल हुए, जिसने समुदायों के भीतर व्यवहार परिवर्तन को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया टूल का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।
पूरे दिन के इस कार्यक्रम में दो पैनल डिस्कशन किया गया। पहले पैनल डिस्कशन में “सोशल मीडिया के इस्तेमाल से व्यवहार परिवर्तन” विषय पर चर्चा किया गया। इसमें कलाकार प्रमोद साहू, bunch of fools के सतीश भुवालका, रेडियो जॉकी की रिचा गोस्वामी, और Unexplored Bastar के जीत सिंह आर्या ने प्रभावी तरीके से अपनी बात रखी।
दूसरे पैनल डिस्कशन में सामाजिक समस्या और उसके समाधान के लिए सोशल मीडिया के श्रृंखलाबद्ध इस्तेमाल पर चर्चा हुई। इसमें बतौर पैनलिस्ट इंटरनेशनल मॉडल की वीना सेंद्रे, ह्यूमन ऑफ सीजी के आकाश गुप्ता और रायपुर फूड पेडिया के मयंक कर्रा ने अपने विषयों पर अपने अनुभव बताए।
दूसरे सत्र में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर व्यवहार परिवर्तन, गुड गवर्नेंस के लिए सोशल मीडिया, फोटोग्राफी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को यूनिसेफ एस बी सी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह सहित विक्की रॉय ने दिया। इसमें प्रदेश भर से सरकारी अधिकारी, छात्र और सामाजिक सेवक उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर पूरे प्रदेश से आए सोशल मीडिया के बेस्ट परफॉर्मर्स को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया गया, जो बेहद आनंदपूर्ण क्षण था।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और राज्य गीत के साथ किया गया।
इस अवसर के उपलक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब जकारिया ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ”विश्व स्तर पर पहली बार सोशल मीडिया का एक समूह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ग्रुप #एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) और बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए इन्फ्लुएंसर्स का गठन किया गया है । रायपुर में प्रभावशाली लोग है और सोशल मीडिया दिवस पर हमें इन सोशल मीडिया का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”आइए ! हम सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक के रूप में सोशल मीडिया की क्षमता को पहचानें और उसका उपयोग करें।
कार्यक्रम की प्रस्तावना अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के स्टेट नोडल मनीष सिंह ने रखी और सोशल मीडिया से परिवर्तन के वाहक की सराहना की।
इस अवसर पर यूनिसेफ एस बी सी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, एस बी सी कंसल्टेंट चंदन कुमार, एस बी सी कंसल्टेंट नियति राज, डीपीआर जीएम नायक शर्मा, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक परिवर्तन के वाहक युवा स्वयंसेवक पहुंचे थें।
यूनिसेफ़ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया ने अपने उदबोधन में कहा कि, आज सामाजिक चेतना के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है, बशर्ते इसका उपयोग लोक कल्याण के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जँहा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने अपने सकारात्मक प्रयासों से औरों के लिए बेहतरीन उदाहरण पेश किए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य जनसंपर्क के निदेशक, सौमिल चौबे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, सरकार होने के नाते ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम, गलत सूचनाओं के बारे में आमजन को आगाह करें।और यह भी एक तथ्य है कि, आज जिस तरह सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में हमे यह भी तय करना है कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी क्या है। साथ ही अगर हम सोशल मीडिया का उपयोग सरकार द्वारा संचालित जनमानस के सेवा के लिए बनाए गए योजनाओं का इसके उपयोग से ज्यादा से ज्यादा प्रसार कर पाएं तो ये और भी बेहतर विकल्प होगा।
इस मौके ओर राज्य में पहली बार एक अभिन्न पहल करते हुए, उन युवाओं को समानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिये समाज मे चेतना लाई है और जिनकी वजह से वंचितों को मदद मिली है।
बिलासपुर जिले से, राहुल राज तिवारी, एनिरोस टोडर बी ई क्लब, बनमाली तिवारी, लालू कवासी, जयंती पटेल युवोदय , राघवेंद्र यादव मनोबल,बस्तर जिले से, समक्का टोडर, ज्योति कडती, रुक्मणि तेलाम, कुंदन वरगेम बीजा दुतीर, कवर्धा जिले से ओमप्रकाश पटेल, रंजना झरिया कविर, कोंडानार चैंप्स से सुखमन नेताम, सिकंदर खान युवोदय,जशपुर जिले से सचिन कुजूर, रमा सिंह जयहो, शरद श्रीवास्तव सीजी , मंगल पांडेय के बी सी (एलाइंस फ़ॉर बिहेवियर चेंज),नीरज साहिस युवा कार्यकर्ता, आवेंद्र युवा कार्यकर्ता।