ऑनलाइन लूट का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है यूज़र के मोबाइल पर कुछ मिस कॉल आये कोई आवाज नही आई और उसके बाद उनके एकाउंट से 50 लाख की रकम (security agency 50 lakh online fraud) गायब हो गयी । यूजर का कहना है कि उन्होंने OTP शेयर ही नही की जबकि पुलिस का कहना है कि फ़ोन हैक हुआ था और OTP भी आई थी।
एक कॉल करने दो
एक बेहद हैरान-परेशान सा आदमी आपके पास आता है और आपसे हाथ जोड़कर एक कॉल करने की विनती करता है. कहानी कुछ भी हो सकती है जैसे उसका मोबाइल गुम हो गया, किसी ने चोरी कर लिया या डिस्चार्ज हो गया. आप तरस खाकर सामने वाले को कॉल करने के लिए कह देते हैं. यहां तक आपको सब ठीक लगेगा. आमतौर पर ऐसे केस में आप नंबर डायल करेंगे और सामने वाले को अपना स्मार्टफोन पकड़ा देंगे. ये ठगी का तरीका है. सब कुछ पहले से तय है. डायल किया हुआ नंबर या तो लगेगा ही नहीं या फिर स्विच ऑफ होगा. सामने वाला प्लीज-प्लीज बोलकर एक और नंबर डायल करने की मिन्नत करेगा. यहीं होता है असली खेल. ये जो नंबर डायल किया गया है ये भी नहीं लगेगा लेकिन आपका फोन हैक हो चुका है. आपके कॉल और SMS दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो चुके हैं. इसके आगे क्या होगा वो फ्रॉड करने वाले की मर्जी. आपको लगेगा इससे OTP कैसे शेयर होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल कई सारे प्लेटफॉर्म पर कॉल के माध्यम से OTP शेयर करने का ऑप्शन होता है. जब तक आपको पता चलेगा तब तक बहुत कुछ घट जाएगा. आपका WhatsApp नए फोन में इंस्टॉल करके आपके नाम पर पैसे मांगे जाएंगे.
ये है तरीका अब क्या नहीं करना है ये भी जन लीजिये किसी की हेल्प करने में कोई बुरे नहीं लेकिन किसी भी कीमत पर अपना स्मार्ट फ़ोन किसी के हाथ में नहीं देना है कॉल लगा दीजिये लेकिन स्पीकर पर. कुछ भी हो फ़ोन आपके हाथ में होना चाहिए और एसएमएस करने की तो रखी ही नहीं वरना कांड होगा.
आप पूछेंगे की ये होता कैसे है ? होता ऐसे है की फ़ोन मांगने वाले किसी नंबर पर फ़ोन नहीं मिलते है , बल्कि वो बरी –बरी करके एक कोड डायल करते है, फिर वो कोड अमूमन डायल लिस्ट में भी नहीं आता. ऐसे में एक दुसरे हैण्डसेट – जो वहा मौजूद नहीं है – पर आपके फ़ोन का एक्सेस चला जाता है .आपके फ़ोन वहा सुने जा सकते है. आपके मैसेज वहा पढ़े जा सकते है और आपके नंबर का इस्तेमाल उस फ़ोन पर किया जा सकता है .
कोड क्या होता है ? ये नहीं बतायेंगे , वजह से तो वाकिफ होंगे
पार्सल वापस करने वाला तरीका
ये एकदम लेटेस्ट है. ऐसा आपको फ़ोन करके भी बोला जा सकता है.
आपके दरवाजे पर घंटी बजती है और सामने एक पार्सल होता है अब अपने कुछ मंगाया है तो बात अलग है . लेकिन अपने नहीं मंगाया है तो आपको अचरच होता है आप बोलते है की ये तो अपने आर्डर किया ही नहीं. डिलीवरी पर्सन बोलता है –
“ठीक है सर मै आर्डर कैंसिल कर देता हु. आपके फ़ोन पर अभी एक OTP आयेगा वो दे दीजिये “
भोला इन्सान OTP दे देता है, OTP देकर फसना यह सुनिश्चित हो जाता है. अरे भाई , जब अपने आर्डर किया ही नहीं तो OTP देना क्यों ? बात ख़त्म, लाख मनाये, लेकिन सख्त रहना है
नहीं देना है OTP
बाकि तरीको के बारे में हम पहले कई बार बता चुके, आगे भी बताते रहेंगे लेकिन आप ठगों से बचिए. कुछ भी अजीब है तो सावधान .