जिला अस्पताल में स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया गया 27 मरीजों का सफल ऑपरेशन एवं बेहतर इलाज जारी
जिला नारायणपुर
जिला अस्पताल में अब एनस्थीसिया स्पेसलिस्ट डॉ देवदास डीएमएफ मत से जॉइन किया
मरीजों के लिए लैप्रोस्कोपिक मशीन से ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी
स्वर्गीय बद्रीनाथ बघेल ज़िला चिकित्सालय नारायणपुर में सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद भोयर के द्वारा एवं सर्जन डॉ आदित्य केकती, डॉ गायत्री मौर्य, डॉ मनोज , एवं डॉ़. देवदास एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज़िला अस्पताल में जून माह में 27 सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। जिसमें एलएससीएस के 7 ऑपरेशन ,जनरल सर्जरी में 3 मेजर ऑपरेशन , 2 माइनर , 4 आई केस,9 ऑर्थो में , ईएनटी द्वारा 2 ऑपरेशन किया गया इस प्रकार जून माह में जिला अस्पताल में 27 सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया तथा समस्त मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं। उपरोक्त समस्त ऑपरेशन में ओटी अटेंडेंट स्टाफ नर्स एवं स्टाफ का ऑपरेशन को सफल कराने में अहम योगदान रहा।
जिला कलेक्टर अजित वसंत के अथक प्रयास से वर्तमान में 5 दिन पूर्व जिला अस्पताल में डीएमएफ मत से एनेस्थीसिया स्पेसलिस्ट डॉ सोमन सिंग देवदास ने अपना पद सम्हाला है बिना एनेस्थीसिया के बड़े ऑपरेशन सम्भव नही होने के कारण अब जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया डॉक्टर की पूर्ति कर लिया गया है। अब स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम वर्क द्वारा बड़े बड़े ऑपरेशन एवं इलाज करके जिले के ग्रामीण व शहरी क्षत्रों के मरीजों बेहतर लाभ प्रदान किया जा रहा हैं।
स्वर्गीय बद्रीनाथ बघेल ज़िला चिकित्सालय नारायणपुर में 24×7 ऑपरेशन किये जाने का प्रयास जारी है,ताकि मरीजों को ईलाज के लिए बाहर न जाना पड़े, स्वास्थय लाभ के लिये जल्द ही लैप्रोस्कोपिक मशीन से भी ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी।