जिला अस्पताल में स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा किया गया 8 मरीजों का सफल ऑपरेशन एवं बेहतर इलाज
जिला नारायणपुर
जिला अस्पताल में स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का सफल ऑपरेशन के साथ हो रहा बेहतर इलाज जल्द
जल्द मरीजों के लिए लैप्रोस्कोपिक मशीन से ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी
दिनांक 18.4.2023 को जिला अस्पताल नारायणपुर में सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद भोयर एवं सीएमएचओ डॉ.टी.आर.कुवर के द्वारा डॉ़.जॉन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के साथ सामंजस्य स्थापित कर ज़िला अस्पताल में कुल 8 सफलतापूर्वक ऑपरेशन करवाया गया। डॉ. गायत्री मौर्य गायनेकोलॉजिस्ट के द्वारा दो सिजेरियन सेक्शन किया गया,जिसमें माँ को 3.12kg का पुत्र तथा को 2.89kg की पुत्री प्राप्त हुई, मां एवं बच्चे दोनों ही ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है। डॉ.मनोज कुमार ऑर्थोपेडिक सर्जन के द्वारा 1 सर्जरी किया गया जिसमें मरीज के हाथ के हड्डी (डिस्टलएंड रेडियस )के टूटने के कारण उसमें के-वायर लगाया गया । जिला डॉ.आदित्य केकती (जनरल सर्जन जिला अस्पताल) के द्वारा 5 ऑपरेशन किए गए जिसमें 3 बच्चों हाइड्रोसील कंजनेटल हैड्रोसिल (congenital hydrocoele) का ऑपरेशन किया गया तथा एक मरीज के स्तन से 6 सेंटीमीटर स्तन की गठान(gaint fibroadenoma) तथा एक मरीज के वेंट्रलहर्निया का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन के बाद समस्त मरीज स्वस्थ है। उपरोक्त समस्त ऑपरेशन में ओटी अटेंडेंट मनीष कुमार ,वार्डबाय-घनश्याम ,लिंगा, त्रेता, स्टाफ नर्स पूनम, दुतेशऻ, चंद्रिका नेताम इन सभी का ऑपरेशन को सफल कराने में अहम योगदान रहा।
जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के अथक प्रयास से वर्तमान में जिला अस्पताल के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम वर्क द्वारा बड़े बड़े ऑपरेशन एवं इलाज करके जिले के ग्रामीण व शहरी क्षत्रों के मरीजों बेहतर लाभ प्रदान किया जा रहा हैं।अभी ज़िला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ नहीं होने के बावजूद भी अब ज़िला प्रशासन के सहयोग से अवम् डॉ जॉन निश्चेतना विसेसज्ञ से सामजस्य स्थापित कर
जिला अस्पताल में अब हफ्ते में मंगलवार या बुधवार एक दिवसीय स्पेसलिस्ट डॉक्टरों द्वारा इलेक्टिव ऑपरेशन किये जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मरीजों को ईलाज के लिए बाहर न जाना पड़े । जल्द ही लैप्रोस्कोपिक मशीन से भी ऑपरेशन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी।