हनुमान जयंती के शुभअवसर में शहर के मंदिरों में सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया
जिला नारायणपुर
नारायणपुर : नारायणपुर जिले में गुरुवार को शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया।
वही शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान मंदिर समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रसादी ग्रहण किया । इस दौरान प्रसादी वितरण करने युवाओं की टोली के साथ छोटे छोटे बच्चो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया । नगर के बुधवारी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, बजरंग कला मंदिर मंदिर के साथ अन्य सभी मंदिरों में भगवान हनुमान की जयंती भक्तों ने धूमधाम से मनाई। रामचरित मानस के अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम के भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था। भक्तों द्वारा शहर में बाइक रैली का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व हनुमान के जयकारे लगाए। साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया।