जिला नारायणपुर
नारायणपुर जिले के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय नारायणपुर में विगत कुछ महीनों से स्त्री रोग विशेषज्ञ पद रिक्त होने के कारण गर्भवती महिलाओं एवं हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को उपचार हेतु अन्य जिलों में जाना पड़ता था। जिला स्वास्थ्य सुविधा के सूदढीकरण के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से तत्काल प्रभाव में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों की तत्काल स्वीकृति प्रदाय करते हुए उक्त पदों की पूर्ति की गई है। दिनांक 02/03/2023 को डॉ. गायत्री मौर्य स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा तीन सफल एल एस.सी.एस. सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें दो माताओं को पुत्र एवं एक माता को पुत्री की प्राप्ति हुई है। वर्तमान में माता एवं शिशु जिला चिकित्सालय में स्वाथ्य लाभ ले रहे है तथा डॉ. मनोज अस्थि रोग विशेषज्ञ के द्वारा 11 वर्ष के बालक एवं 18 वर्ष की बालिका का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। वर्तमान में दोनो मरीज जिला चिकित्सकसालय में स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।
जिला कलेक्टर अजित वसंत के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बंधित सेवायों के संचालन में विशेष रूप से प्रतिबद्ध हैं।
कलेक्टर अजित वसंत द्वारा जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ित महिलाओं को परेशनियों का सामना न करना पड़े एवम हड्डी रोगीयों असुविधा न हो तत्काल प्रभाव में जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों की तत्काल स्वीकृति प्रदाय करते हुए पदों में नियुक्ति किया गया ।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर के नेतृत्व में जिला अस्पताल में सर्जरी एवं मरीजों का इलाज व अन्य स्वास्थ संबंधित सेवाएं प्रदान किया जा रहा है,जिला अस्पताल में मरीजों का सर्जरी एवं बेहतर ईलाज सुव्यवस्थित रूप से संचालन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय नारायणपुर सर्जरी नाक कान गला विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ पदस्त है एवं अपनी सेवाओं से जिला नारायणपुर के समस्त जन समुदाय को स्वास्थ सुविधा का लाभ प्रदाय कर रहे है।