खेलदेश

क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया ने शेन वार्न के सम्मान में लिया बड़ा फैसला, उनके नाम पर दिया जाएगा “टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर” अवार्ड

रायपुर I वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम क्रिकटरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने दूसरे सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्ट्रेलिया पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर का अवार्ड अब शेन वॉर्न के नाम पर रखने का फैसला किया है. अब इस अवार्ड का नाम शेन वॉर्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर रहेगा.

शेन वॉर्न के नाम पर दिया जाएगा टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले किया है. वॉर्न क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस सम्मानित पुरस्कार को अपने करियर में एक बार जीत चुके हैं. उन्हें 2005 में एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 40 विकेट चटकाने के बाद साल 2006 में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया था.

इस साल वॉर्न ने कहा दुनिया को अलविदा
शेन वॉर्न दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटर में से एक थे. इसी साल उनका निधन 4 मार्च को दक्षिणी थाईलैंड के सामुई द्वीप पर हो गया था. वह थाईलैंड अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने आए थे. इस दिग्गज क्रिकेटर की मौत के बाद पूरा खेल जगत शोक की लहर में डूब गया था. दरअसल, वॉर्न की स्पिन गेंदबाजी इतनी मशहूर थी कि उन्हें जादूगर भी कहा जाता था. पूरी दुनिया में वॉर्न के करोड़ों चाहने वाले मौजूद हैं.

शानदार रहा शेन वॉर्न का करियर
शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले जिनमें 708 विकेट लिए. टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट रहा. उन्होंने 194 एकदिवसीय मैच भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले जिनमें 293 विकेट चटकाए. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 देकर 5 विकेट आउट करना रहा. इसके अलावा वॉर्न ने टेस्ट में 3154 और वनडे में 1018 रन बनाए थे.

Maad Sandesh
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!