Stock Market: ब्लैक फ्राइडे, निवेशकों के 8.20 लाख करोड़ रुपये स्वाहा…
रायपुर I Stock Market Closing On 23rd December 2022 भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट की सुनामी देखने को मिली है. बिकवाली में निवेशकों की गाढ़ी कमाई खाक हो गई. सेंसेक्स 60,000 के नीचे जा फिसला है तो निफ्टी 18000 के नीचे. मिडकैप शेयरों को खून के आंसू रोने पड़े है. मिडकैप इंडेक्स में 1200 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 980 अंकों की गिरावट के साथ 59,845 तो निफ्टी 320 अंकों की गिरावट के साथ 17,806 अंकों पर बंद हुआ है.
निवेशकों को बड़ा नुकसान
शेयर बाजार आई गिरावट की सुनामी में एक दिन में निवेशकों को करीब 8.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. गुरुवार को बाजार जब बंद हुआ था तब बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का का मार्केट कैप 280.53 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार की बड़ी गिरावट के बाद घटकर 272.37 लाख करोड़ रुपये रह गया है.
सेक्टर का हाल
बाजार में गिरावट की आंधी से कोई भी सेक्टर नहीं बच सका. बैंकिंग सेक्टर 1.75 फीसदी, ऑटो सेक्टर 2.54 फीसदी, आईटी 1.83 फीसदी, पीएसयू बैंक 6.06 फीसदी, एफएमसीजी 1.71 फीसदी, मेटल्स 4.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एनर्जी सेक्टर में 4.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप शेयरों में रही. मिडकैप इंडेक्स 3.76 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
गिरावट की आंधी में धरातल पर गिरे शेयर
शुक्रवार को बाजार में कुल 3643 शेयरों की ट्रेडिंग हुई जिसमें से 3168 शेयरों में गिरावट रही जबकि केवल 400 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. 75 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है. 633 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है जबकि 112 शेयरों में अपर सर्किट लगा है.