विदेश
भारतीय मूल के 16 वर्षीय छात्र ने गोल्डन गेट ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लोकप्रिय गोल्डन गेट ब्रिज से कूद कर 16 साल के भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र की मौत हो गई। छात्र की साइकिल, फोन और बैग ब्रिज से बरामद किया गया है। कहा जा रहा है छात्र ने बुधवार को ब्रिज से कूदकर सुसाइड किया है।
अमेरिकी कोस्टल गार्ड्स का कहना है कि ब्रिज से किसी व्यक्ति के छलांग लगाने की पुष्टि होने के बाद तुरंत तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया गया, जो तकरीबन दो घंटे तक चला। किसी भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र के गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने की यह चौथी घटना है।
गोल्डन गेट ब्रिज से हो रही आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही एक गैर-लाभकारी संगठन ब्रिज रेल फाउंडेशन के मुताबिक, पिछले साल गोल्डन ब्रिज से कूदकर 25 लोगों की मौत हो गई। 1937 में इस पुल के खुलने के बाद से सुसाइड के लगभग 2000 मामले दर्ज हो चुके हैं।