टेक - गैजेटछत्तीसगढ़रायपुर

FREE में मिलेगा VIP नंबर, Vodafone Idea ग्राहकों के ऑनलाइन ऑर्डर करने पर घर तक पहुचायेगा सिम…

रायपुर I  कुछ खास फोन नंबर ऐसे होते हैं जो बहुत आसान होते हैं. इन खास बात यह है कि इन नंबरों को एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. ऐसे में इन्हें वीआईपी नंबर कहा जाता है. लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए मोटी रकम तक खर्च कर देते हैं लेकिन आप सोचिए कि ये वीआईपी नंबर आपको फ्री में मिल जाएं. अगर आप अपने लिए वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो Vodafone Idea यानी की Vi आपको एक खास सर्विस दे रहा है जिसके चलते आपको घर बैठे ही फ्री में वीआईपी नंबर मिल रहा है.

दरअसल, Vi आपको ऑनलाइन अपने लिए अपना मनपसंद नंबर सेलेक्ट करने का विकल्प देता है. आप कंपनी का Fancy Number फ्री में खरीद सकते हैं. हालांकि, सभी नंबर फ्री नहीं मिलते हैं. कुछ स्पेशल नंबर्स के लिए आपको रकम भी अदा करनी होगी. आप Fancy Number अपने लकी नंबर, स्पेशल डे या किसी और पर रख सकते हैं. अब सवाल यह है कि यह पूरा प्रोसेस कैसे होगा तो चलिए आपको बताते हैं.

कैसे मिलेगा वीआईपी नंबर

वीआईपी नंबर लेने के लिए सबसे पहले आपको Vi की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिए गए विकल्पों में से New Connection पर जाकर Fancy Number पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमें दिखाया जाएगा कि हाल ही में कौन-सा फैन्सी नंबर लिया गया है.

नंबर सेलेक्शन के दौरान आपके सामने Postpaid और Prepaid के दो विकल्प भी दिए जाएंगे. इनमें से आपको अपनी प्रायोरिटी सेलेक्ट करनी होगी कि आप प्रीपेड नंबर चाहते हैं या फिर पोस्टपेड नंबर पसंद करते हैं. इसके बाद आपको अपना पिनकोड एंटर करना होगा और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपको अपना VIP नंबर डालना होगा जो भी आप नंबर लेना चाहते हैं. यहां पर नीचे कुछ फ्री नंबर भी दिए गए होंगे उनमें से भी आप चुन सकते हैं.

करना होगा 299 रुपये का रिचार्ज

बता दें कि आपको चुने हुए वीआईपी नंबर पर एक मिनिमम रिचार्ज करना होगा. खास बात यह है कि अगर आप 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको फ्री में वीआईपी नंबर मिल जाएगा. इसके प्रोसेस के जरिए आप आसानी से अपनी पसंद का वाईपी फोन नंबर हासिल कर सकते हैं.

Maad Sandesh
1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!