राज्य सरकार धर्मान्तरण को खुला संरक्षण दे रही है -अरुण साव
जेल मे बंद आदिवासी नेताओं से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
राज्य सरकार के इशारे पर बेकसूर आदिवासियों को भेजा गया जेल -अरुण साव
राज्य सरकार धर्मान्तरण को खुला संरक्षण दे रही है -अरुण साव
जिला नारायणपुर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव अपने एक दिवसीय प्रवास मे नारायणपुर पहुच जेल मे बंद आदिवासी नेताओं से मुलाक़ात करने के बाद उनके घर जाकर परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना व ढाँढास बंधाया तत्पश्चात मिडिया से चर्चा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की ज़ब लगातार शासन प्रशासन को धर्मान्तरण की शिकायते मिल रही थी उसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते नारायणपुर मे अप्रिय घटना घटित हुई उक्त घटना मे बेकसूर आदिवासीयों को चिन्हाकित कर जेल भेजा गया। आगे अरुण साव ने
राज्य सरकार पर साजिश रच के आदिवासी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप,,राज्य सरकार धर्मांतरण को खुला संरक्षण दे रही है । हम सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं,,जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है। आगे श्री साव ने कहा प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के चार साल बीतने के बावजूद सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है हर तरफ भय भ्रष्टाचार का माहौल व्यापत है,सारे विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए है। प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है।जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को 2023 के चुनाव मे भुगतना पड़ेगा।इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, कार्यकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रतन दुबे, नंदू ओझा,सोनू कोर्राम, प्रताप मंडावी, प्रभूनाथ देवांगन, संतनाथ उसेंडी,मंगड़ू नुरेटी, मरण शील, संजय तिवारी,जैकी कश्यप, सुदीप झा, अख्तर अली, मनोज चालकी,मो. फिरोज, रोशन गोलछा, किशोर आर्य, जगन्नाथ यादव,हंशा पिसदा,राजेंद्र प्रजापति, बिट्टू अंगीरा,आशू मित्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।