रमज़ान शरीफ के मुबारक मौके पर रोजा रखकर इबादत में मशगूल मुस्लिम समाज
जिला नारायणपुर
नारायणपुर मुस्लिम समाज रमज़ान शरीफ का पवित्र महीना 23 मार्च से शुरू हुआ, हर वर्ष की भांति इस बार भी नारायणपुर जामा मस्जिद को खूबसूरती के साथ सजाया गया ,इस पवित्र माह मे सभी मुस्लिम बुजुर्ग भाई बहने दिनभर रोज़ा रखते है, शाम को मस्जिद मे अफ्तारी (रोज़ा खोलने ) की व्यवस्था होती है पूरे एक महीने मुस्लिम समाज के जानिब से रोजा खोलने अफ्तारी का एहतमाम कर रोजदारों के लिये बअदब किया जा रहा, एक महीने रमज़ान शरीफ में तरावीह की नमाज़ मस्जिद में पढ़ी जाती है, रमज़ान में रोजदार रोजा रखकर इबादत में मशगूल रहते हैं। मुस्लिम समाज रमज़ान के मुबारक महीने में रोजा रखकर नमाज और इबादत करते हैं,देश मे खुशहाली अमन शांति भाईचारे के लिए दुआ की जाती है। रमज़ान शरीफ में मस्जिद साज सज्जा रोजदारों की व्यवस्था अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद फ़िरोज़ द्वारा इंतेजामिया कमेटी का गठन कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अलग अलग ज़िम्मेदारी देकर पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित किया है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते कमेटी ने इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था। इस वर्ष मुस्लिम समाज द्वारा नारायणपुर में रमज़ान के कार्यक्रमों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। पूरा रमज़ान का महीना गुज़ारने के बाद चाँद दिखने पर ईद की नमाज़ अदा करके ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।