चुनाव प्रचार करते ग्राम कोसलनार मुर्गा बाजार में बीजेपी नेता रतन दुबे का यह अंतिम भाषण के दौरान नक्सलियो ने किया हमला देखें वीडियो
माड़ संदेश की खास खबर विस्तार से
✍🏻 चुनाव प्रचार के लिए निकले थे ग्राम कौशलनार उस गांव से जनपद सदस्य भी थे रतन दुबे
जिला नारायणपुर भारतीय जनता पार्टी के दबंग जुझारू नेता, नारायणपुर जिला मालक परिवहन संघ अध्यक्ष रतन दुबे की माओवादियों ने आज जब वो भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप के पक्ष में चुनाव प्रचार करने ग्राम कौशलनार के साप्ताहिक मुर्गा बाजार गये हुए थे,मृतक रतन दुबे महावीर चौक निवासी नारायणपुर जिले के जनपद सदस्य के साथ ही भाजपा संगठन में जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी अनुसार। आज शाम लगभग 05 बजे करीबन जिला नारायणपुर के थाना झारघाटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौशलनार (थाना से लगभग 05 कि.मी. पूर्व दिशा) आज चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता रतन दुबे को बीच बाजार में गोंडी बोली मे माइक पकड़े भाषण दे रहे थे, तभी ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली पहुचे पीछे से टंगिया से वार किया तत्पश्चात रतन दुबे ने कुछ दूर भागने का प्रयास भी किया ,इस वारदात के दौरान बाजार में अफरा तफरी मच गई, ग्रामीण भागने लगे मृतक का ड्राइवर जो कि डर कर चारपहिया की चाबी लेकर भाग गया।
मृतक रतन दुबे के साथ गए दूसरे साथी ने तत्काल घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दिया तब तक नक्सली रतन दुबे को धारदार टंगिया से सर में वार कर मौत के घाट उतार कर भाग गए घटनास्थल में पहुचे मृतक की पत्नी भाई परिवार वाले एवं एम्बुलेंस पुलिस पार्टी के साथ नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया।
जिला कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा,एसडीएम, एवं जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम की उपस्थिति में रात्रि 8 बजे नियमानुसार पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया,पुलिस की विवेचना जारी है,फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है पीएम पंचनामा के बाद मृतक का शव परिवार को सौपा गया ।
जैसे ही बीजेपी नेता रतन दुबे की इस घटना की खबर उड़ी नगरवासी पड़ोसी करीबी सभी पार्टी के लोग नम आंखों से जिला अस्पताल पहुचे,आपको बता दें रतन दुबे, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, निवासी महावीर चौक नारायणपुर ( नारायणपुर जिला पंचायत सदस्य, मालक परिवहन संघ, जिला नारायणपुर) बीजेपी पार्टी के सक्रिय व दबंग कार्यकर्ता के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में एवं नगर में दमदार पकड़ बनाये हुए थे,एवं मिलनसार स्वाभव के थे, लेकिन इस तरह से उनके साथ हुई घटना से उनकी जान गई,जो नगर वासियों के समझ से परे है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी प्रकार छोटेडोंगर सागर साहू जो की भाजपा नेता थे की भी नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी,इस समय जबकि राज्य विधानसभा के चुनावों के मतदान की तिथि सर पर आ चुकी है और क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां, छत्तीसगढ़ टास्क फ़ोर्स के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं उसके बाद भी माओवादीयों ने धमकी भरे पर्चा फेंककर चुनाव का बहिष्कार कर अपनी करनी को बखूबी बिना भय के अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में नारायणपुर जिले में चुनाव के दौरान दहशत का माहौल बना हुआ।
घटना की आधिकारिक पुष्टि एसपी पुष्कर शर्मा द्वार किया गया
दिनांक 04.11.2023 को संध्या लगभग 05:30 बजे करीबन जिला नारायणपुर के थाना झारघाटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु गये हुये रतन दुबे, जिला पंचायत सदस्य नारायणपुर को अज्ञात माओवादियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया है।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल हेतु पुलिस एवं सुरक्षा बल को रवाना किया गया , जो घटनास्थल में पहुंचकर मृतक के शव को अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय नारायणपुर रवाना हुये हैं।
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, क्षेत्र में पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा सर्चिंग गस्त किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी पृथक से प्रस्तुत की जावेगी !
शोक संदेश – भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे का पार्थिव शरीर सुबह 8 बजे भाजपा कार्यालय दर्शन हेतु लाया जायेगा।
अंतिम यात्रा उनके निजी निवास महावीर चौक से सुबह 10 बजे मुक्तिधाम के लिए निकाला जाएगा।