खास बातें
गुजरात में नई सरकार में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री होंगे। सोमवार को सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद राज्य में कैबिनेट की स्थिति साफ हो गई। मुख्यमंत्री के अलावा राज्य में कई पुराने और नए चेहरों को मंत्रीपद दिया गया है। इनमें हर्ष सांघवी से लेकर परषोत्तम सोलंकी, कुंवरजीत पनसेरिया, कनुभाई देसाई जैसे नाम शामिल रहे। दूसरी तरफ कैबिनेट में एक महिला विधायक भानुबेन बाबरिया को भी शामिल किया गया है। शपथग्रहण के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
जिन अन्य विधायकों को पटेल कैबिनेट में जगह दी गई है, उनमें भावनगर ग्रामीण से विधायक परषोत्तम सोलंकी, डांग्स से विधायक मुकेश पटेल, बच्चूभाई खाबड़ और देवगढ़ बरिया से विधायक बच्चूभाई खाबड़ शामिल हैं।
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए कैबिनेट के लिए नामों का एलान हो रहा है। पटेल के बाद पारदी से विधायक कनुभाई मोहनलाल देसाई, राजकोट ग्रामीण से विधायक भानुबेन बाबरिया, संतरामपुर से विधायक कुबेर भाई डिंडोर, जसदान विधानसभा सीट से विधायक कुवंजरजील बावलिया ने शपथ ली। इसके अलावा माजुरा से विधायक हर्ष संघवी, निकोल विधानसभा से जगदीश विश्वकर्मा ने भी शपथ ली।