रायपुर I पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में बड़ा उलटफेर हुआ था. PCB चेयरमैन रमीज़ राजा समेत पूरी कमिटी बर्खास्त कर दी गई थी. राष्ट्रीय चयन समिति को भी हटा दिया गया था. इस उलटफेर पर रमीज़ राजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर हैरान करने वाली कहानी बयां की है.
रमीज़ राजा ने बताया, ‘इन्होंने क्रिकेट बोर्ड में आकर ऐसा हमला किया कि मेरा सामान भी नहीं लेने दिया. क्रिकेट बोर्ड में सुबह 9 बजे 17 बंदे धनधनाते हुए फिर रहे थे. ऐसा लग रहा था जैसे कोई FIA का छापा पड़ गया हो.’ रमीज़ राजा ने इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट के मामलों को देखने के लिए बनाई गई नई कमिटी और नए इंचार्ज नजम सेठी पर भी हमला बोला. रमीज़ राजा ने कहा, ‘उन लोगों का क्रिकेट में कोई इंटरेस्ट नहीं है. क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें ताकतवर पद दे दिया है और अब वह सिर्फ लोगों को अपने सामने झुकाना चाहते हैं.’
‘बोर्ड का पूरा संविधान बदल डाला’
रमीज़ राजा ने कहा, ‘एक शख्स को बोर्ड में लाकर आपने पूरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का संविधान बदल दिया. मैंने दुनिया में कहीं और ऐसा होते कभी नहीं देखा. बीच सीजन में जब अन्य टीमों ने पाकिस्तान आना शुरू ही किया है, आपने ये सब किया. फिर आपने चीफ सिलेक्टर को भी बदल दिया. मोहम्मद वसीम एक पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं, वह अपना काम ठीक से कर रहे थे या नहीं, यह बात अलग है लेकिन आपको उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए थी.’
नजम सेठी हैं नए PCB इंचार्ज
रमीज़ राजा को PCB चेयरमैन पद से हटाने के बाद नजम सेठी को पाकिस्तान के क्रिकेट मामलों को देखने वाली कमिटी का इंचार्ज बनाया गया है. 14 सदस्यीय यह कमिटी अगले चार महीनों तक PCB का कामकाज देखेगी. वह पहले भी PCB चीफ रह चुके हैं.